Sunil Gavaskar heaps virat kohli: कोहली हैं वनडे के सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी, ‘लिटिल मास्टर’ ने गढे कसीदे

Last Updated:December 01, 2025, 05:01 IST
Sunil Gavaskar heaps virat kohli: विराट के 52वें वनडे शतक को देखकर सुनील गावस्कर गदगद हो गए. लिटिल मास्टर का कहना है कि कोहली वनडे क्रिकेट के इतिहास के सबसे महान खिलाड़ी हैं. गावस्कर ने इसकी वजह भी बताई है. विराट के ऐतिहासिक शतक के दम पर भारत ने पहले वनडे में साउथ अफ्रीका को 17 रन से हरा दिया.
विराट कोहली की गावस्कर ने की जमकर तारीफ.
नई दिल्ली. ‘लिटिल मास्टर’ सुनील गावस्कर ने विराट कोहली को वनडे क्रिकेट इतिहास का सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बताया है. विराट ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मैच में रिकॉर्ड 135 रन की पारी खेली. कोहली की इस पारी को देखकर गावस्कर बहुत खुश हैं. गावस्कर ने कहा कि कोहली का वनडे में शतकों का वर्ल्ड रिकॉर्ड उन्हें विश्व के दूसरे खिलाड़ियों से अलग करता है और उनके कद को बेजोड़ बनाता है.
विराट कोहली (Virat Kohli) ने रविवार को अपना 52वां वनडे इंटरनेशनल शतक बनाया जिसमें उन्होंने 120 गेंद पर 135 रन की पारी खेली. कोहली की ‘विराट’ पारी के दम पर भारत ने 8 विकेट पर 349 रन बनाए. जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम 4 गेंद बाकी रहते 332 रन पर ढेर हो गई. कोहली को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. विराट ने रोहित के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी कर भारत को बड़े स्कोर पर पहुंचाया.
सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने ‘जियोस्टार’ से कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि इसमें कोई शक है. मेरा मतलब है कि यह सिर्फ मैं नहीं सोचता हूं. मुझे लगता है कि जो लोग उनके साथ और उनके खिलाफ खेले हैं वे सभी इस बात से सहमत हैं कि वह वनडे फॉर्मेट में सबसे महान हैं. देखिए, आपने 52 शतक बनाए हैं. यह आपको बहुत ऊपर ले जाता है, ऐसा कह सकते हैं.’
विराट कोहली की गावस्कर ने की जमकर तारीफ.
‘ऑस्ट्रेलियाई कप्तान कहता है कि कोहली सबसे अच्छे हैं’भारत के पूर्व कप्तान ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग ने भी कोहली की काबिलियत को माना था. गावस्कर ने कहा, ‘मैंने अभी सुना कि रिकी पोंटिंग ने कहा कि उन्होंने जिन्हें देखा है उनमें कोहली एकदिवसीय क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ हैं. मेरा मतलब है कि जब कोई ऑस्ट्रेलियाई कप्तान कहता है कि कोहली सबसे अच्छे हैं तो मुझे नहीं लगता कि इसमें कोई बहस की गुंजाइश है. हर कोई इस बात से सहमत होगा कि किसी ऑस्ट्रेलियाई से तारीफ मिलना बहुत कम होता है.’
‘सचिन 51 शतक के साथ शीर्ष पर थे लेकिन …’गावस्कर ने कहा कि सचिन तेंदुलकर के 51 वनडे शतक के लंबे समय के रिकॉर्ड को पार करना कोहली को अलग पहचान दिलाता है. बकौल गावस्कर, ‘आप जानते हैं कि सचिन 51 शतक के साथ शीर्ष पर थे लेकिन जब आप महान सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ देते हैं तो आपको पता चलता है कि आप कहां खड़े हैं.’ गावस्कर ने दक्षिण अफ्रीका के कोच शुक्री कॉनराड की भारत पर विवादित ‘घुटने पर लाने’ वाली टिप्पणी को ‘गलत सलाह’ वाली टिप्पणी बताया.
विराट कोहली ने प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद दी प्रतिक्रिया.
‘वह थोड़ा बहक गए थे’उन्होंने कहा, ‘यह एक गलत सलाह वाली टिप्पणी हो सकती है – गलत समय, गलत जगह. मुझे उम्मीद है कि अगली बार मीडिया से बात करते हुए वह इस पर बात करेंगे. मुझे नहीं लगता कि माफी मांगने की जरूरत है. मैं निजी तौर पर माफी में विश्वास नहीं रखता.’ गावस्कर ने कहा, ‘लेकिन इसे मानना और इसकी भरपाई करना सभी को मंजूर होगा. ऐसी चीजें होती हैं. जोश में आकर आप बहक सकते हैं और कुछ ऐसा कह सकते हैं जो थोड़ा अधिक हो जाए. पिछले 30 वर्षों में भारतीय और दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट के बीच मजबूत रिश्तों को देखते हुए मुझे लगता है कि वह बस यह साफ कह सकते हैं कि वह थोड़ा बहक गए थे.’ गावस्कर कई बार कोहली की पहले आलोचना भी कर चुक हैं.
About the AuthorKamlesh Raiचीफ सब एडिटर
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
December 01, 2025, 05:01 IST
homecricket
कोहली हैं वनडे के सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी, ‘लिटिल मास्टर’ ने गढे कसीदे



