कोहली-रोहित के लिए गब्बर ने की बैटिंग, ऑस्ट्रेलिया में जीत की हैट्रिक बनानी है तो… 2 युवाओं को बताया बड़ी ताकत

नई दिल्ली. न्यूजीलैंड ने जब से भारत के खिलाफ 3-0 से क्लीन स्वीप किया तब से कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली निशाने पर हैं. दिग्गज और एक्सपर्ट तो छोड़िए, सोशल मीडिया पर हर दूसरा आदमी रोहित और विराट को ज्ञान देने लगा है. आलोचना के ऐसे माहौल में कोहली और रोहित को क्रिकेट के गब्बर का साथ मिला है. शिखर धवन का मानना है कि रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में जीत की हैट्रिक बना सकती है.
विराट कोहली और रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज में बुरी तरह नाकाम रहे. विराट ने 6 पारियों में 93 रन बनाए तो रोहित शर्मा 91 रन ही बना सके. सिर्फ न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में ही नहीं, इस पूरे साल ही रोहित और विराट का बल्ला खामोश रहा है. रोहित ने 2024 में 11 टेस्ट मैच में 29.40 की औसत से 588 रन बनाए हैं. विराट के बल्ले से इस साल 6 टेस्ट मैच में 22.72 की औसत से 250 रन निकले हैं.
न्यूजीलैंड ने सोते हुए ‘शैतान’ को जगा दिया है, यह ऑस्ट्रेलिया पर भारी पड़ेगा! भारत की हार से डरा कंगारू पेसर
विराट कोहली और रोहित शर्मा के इस खराब प्रदर्शन के बावजूद शिखर धवन का इन दोनों पर भरोसा कायम है. उनका मानना है कि विराट और रोहित का अनुभव ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बेहद अहम साबित हो सकता है. शिखर धवन ने कहा, ‘मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया में हमारे पास जीतने का अच्छा मौका है. हमने वहां पिछली दो सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. मुझे यकीन है कि भारतीय टीम वहां पूरे आत्मविश्वास और जीत के भरोसे के साथ जाएगी.’
शिखर धवन ने कहा, ‘रोहित, विराट और बुमराह ऑस्ट्रेलिया में काफी मैच खेल चुके हैं. वे इस अनुभव को युवा खिलाड़ियों से शेयर कर टीम को मजबूती देंगे.’ धवन ने सरफराज खान और यशस्वी जायसवाल की भी तारीफ की और कहा कि युवा खिलाड़ियों में आत्मविश्वास है. वे अच्छा प्रदर्शन करने के लिए लगातार मौके ढूंढ़ते हैं. उन्होंने अपने प्रदर्शन से टीम में जगह बनाई है. ऑस्ट्रेलिया में सीरीज खेलते वक्त ये युवा भारत की बड़ी ताकत साबित होंगे.’
Tags: India vs Australia, Rohit sharma, Shikhar dhawan, Virat Kohli
FIRST PUBLISHED : November 5, 2024, 19:48 IST