सुनील गावस्कर की बहन और गुंडप्पा की प्रेम कहानी: क्रिकेट की अनोखी दास्तान

Last Updated:March 03, 2025, 12:41 IST
Cricketers Love Story: भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर की बहन को ही दिल दे दिया था. बाद में उन्होंने शादी भी रचाई थी. इसका खुलासा खुद सुनील गावस्कर ने एक शो के दौरान किया था.
गावस्कर की बहन को किया पसंद.
हाइलाइट्स
गुंडप्पा ने गावस्कर की बहन कविता से शादी की.1971 में वेस्टइंडीज दौरे के बाद प्यार हुआ.1978 में गुंडप्पा और कविता की शादी हुई.
नई दिल्ली. दोस्त की बहन से प्यार की कहानी आपने अपने आस-पास के मोहल्लो, शहरों में जरूर सुना होगा. लेकिन क्या आपने क्रिकेट जगत में ऐसी स्टोरी सुनी है. अगर नहीं तो आज हम आपको ऐसी ही एक स्टोरी के बारे में बताने जा रहे हैं. पूर्व क्रिकेटर गुंडप्पा ने अपने दोस्त और टीममेट सुनील गावस्कर की बहन को ही दिल दे दिया था. बाद में उन्होंने शादी भी रचाई थी. इसका खुलासा खुद सुनील गावस्कर ने एक शो के दौरान किया था.
साल 1971 में टीम इंडिया वेस्टइंडीज का दौरा करके भारत वापस आ रही थी. गावस्कर और गुंडप्पा अच्छे दोस्त थे और ज्यादातर एक ही रहा करते थे. लेकिन उन्हें क्या पता था कि उनकी दोस्ती रिश्तेदारी में बदलने वाली है. गावस्कर को यह पता भी नहीं होगा कि उनका होने वाला जीजा उनके साथ ही उनकी ही टीम में है और टीम इंडिया के लिए खेल रहा है. गावस्कर को गुंडप्पा को घर ले जाना भारी पड़ गया.
कभी इमरान हाशमी के साथ दिए थे किसिंग सीन, अब है भारतीय क्रिकेटर की वाइफ, दिलचस्प लव स्टोरी
गावस्कर ने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया था कि वह गुंडप्पा को घर लेकर गए थे. गावस्कर ने कहा,” गुंडप्पा को मैंने एक बार घर इनवाइट किया था. हम वेस्टइंडीज से वापस आ रहे थे. लेकिन इसका नतीजा गजब का निकला था.” जब गुंडप्पा सुनील के घर पहुंचे और उनकी नजर सुनील का बहन कविता पर पड़ी तो उन्हें उनसे प्यार हो गया. हालांकि, गावस्कर को इससे कोई आपत्ति नहीं हुई थी.
कविता को भी गुंडप्पा से प्यार था. फिर साल 1978 में गावस्कर ने गुंडप्पा और अपनी बहन की शादी करवा दी थी. साल 1977-78 में गुंडप्पा अर्जुन पुरस्कार से भी नवाजे जा चुके हैं. गुंडप्पा भारतीय टीम के लिए 91 टेस्ट मैच खेल चुके हैं.उन्होंने 6000 से अधिक रन बनाए हैं. जिसमें 14 सेंचुरी और 35 फिफ्टी शामिल हैं. उच्चतम स्कोर 222 रन रहा. फर्स्ट क्लास में उन्होंने 7000 से ज्यादा रन बनाए हैं.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
March 03, 2025, 12:41 IST
homecricket
WI से लौटा दिग्गज, पहुंचा महान क्रिकेटर के घर, गावस्कर की बहन को किया पसंद