sunil shetty vivek oberoi web series dharavi bank teaser release | अपने कॅरियर की पहली वेबसीरीज करने जा रहे सुनील शेट्टी, कुछ ऐसा होगा किरदार
टीजर है लाजवाब ‘धारावी बैंक’ का टीजर धमाकेदार है। वीडियो की शुरुआत अन्ना यानी सुनील शेट्टी के गजब के अंदाज से होती है । साथ ही बाइक पर वर्दी में विवेक ओबेरॉय भी धमाकेदार एंट्री लेते हैं। वेब सीरीज में दोनों आपस में भिड़ते नजर आ रहे हैं।
The quest for newer things must go on. So here I am, making my debut in the OTT world. Thank you audience, for all the love you’ve always blessed me with. #gratitude #DharaviBank #FirstLook https://t.co/8OY6nnwxcN
— Suniel Shetty (@SunielVShetty) November 4, 2022
Actions king legend is back 🔥🔥 #SunielShetty sir @SunielVShetty #Thalaivan #DharaviBankTeaser #DharaviBank
Link- https://t.co/w0LUkXclDq pic.twitter.com/TnRkHARbeN— Keval Patel (@KevalPa67496080) November 4, 2022
थलाइवन बने सुनील शेट्टी
बता दें सीरीज में सुनील थलाइवन की भूमिका निभा रहे हैं, जो धारावी के अपराध गठजोड़ के किंगपिन में शामिल है। विवेक ओबेरॉय उर्फ पुलिसकर्मी जेसीपी जयंत गावस्कर उनके अपराधों को खत्म करने का प्रयास करते हैं। अब दोनों में से जीत किसकी होगी यह सीरीज देखकर ही पता चलेगा। गौरतलब है कि’धारावी बैंक’ को जी स्टूडियोज द्वारा निर्मित किया गया है। निर्देशक समित कक्कड़ ने इसका निर्देशित किया है। फिलहाल सीरीज की रिलीज डेट अनाउंस नहीं की गई है। बताया जा रहा है कि इस महीने के अंत तक वेब सीरीज रिलीज कर दी जाएगी।