धर्मेंद्र के निधन पर सनी और अभय देओल ने साझा की यादें

Last Updated:December 08, 2025, 13:42 IST
आज धर्मेंद्र की बर्थ एनिवर्सरी है. एक्टर के निधन के बाद आज उनका पहला जन्मदिन है. इस मौके पर दिवंगत एक्टर के बेटे सनी देओल ने उनकी याद में भावुक पोस्ट शेयर किया. धर्मेंद्र के साथ सनी देओल का ये पोस्ट देखकर किसी की भी आंखों भर आएंगी.
ख़बरें फटाफट
सनी देओल पिता धर्मेंद्र को याद कर भावुक हो गए.
नई दिल्ली. 65 साल का लंबा करियर बनाकर हिंदी सिनेमा में अपनी छाप छोड़ने के बाद अभिनेता धर्मेंद्र देओल ने 24 नवंबर को दुनिया को अलविदा कह दिया. 89 साल की उम्र में एक्टर ने अपने जुहू स्थिति घर पर अंतिम सांस ली. अब उनके निधन के बाद पहली बार उनके बड़े बेटे सनी देओल ने भावुक होकर अपने पिता को याद किया है.
सनी देओल ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वे अपने पिता के साथ दिख रहे हैं. वीडियो में सनी पूछते हैं कि पापा कैसा चल रहा है, इस पर अभिनेता कहते हैं, ‘बेटा, बहुत अच्छा लग रहा है, प्रकृति का प्यारा नजारा देखने को मिल रहा है.’ अभिनेता के चेहरे पर प्यारी और सुकून देने वाली स्माइल दिख रही है. एक्टर सनी ने कैप्शन में लिखा, ‘आज मेरे पापा का जन्मदिन है. पापा हमेशा मेरे साथ हैं, मेरे अंदर हैं. लव यू, पापा, मिस यू.’
धर्मेंद्र को याद कर भावुक हुए बेटा-भतीजा
सनी देओल के अलावा, उनके कजिन भाई और एक्टर अभय देओल ने भी हीमैन धर्मेंद्र को याद करते हुए प्यारा सा पोस्ट लिखा है. उन्होंने पोस्ट में उन यादों को ताजा किया है जब बचपन में उन्होंने चाचा धर्मेंद्र के साथ समय बिताया था.
सनी देओल मे शेयर किया इमोशनल पोस्ट
View this post on Instagram



