Deputy CM Diya Kumari Statement Modi guarantees implemented in State | प्रदेश में लागू हो चुकी हैं पीएम मोदी की गारंटियां, आमजन को मिलेगा वास्तविक लाभ

जयपुरPublished: Jan 10, 2024 09:01:55 pm
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने बुधवार को विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र के बालाजी नगर, चरण नदी में बनने वाले उच्च जलाशय का शिलान्यास किया। बीसलपुर-पृथ्वीराज नगर पेयजल प्ररियोजना फेज प्रथम तहत 40 करोड़ की लागत से यह जलाशय बनाया जाएगा।
प्रदेश में लागू हो चुकी हैं पीएम मोदी की गारंटियां, आमजन को मिलेगा वास्तविक लाभ
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने बुधवार को विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र के बालाजी नगर, चरण नदी में बनने वाले उच्च जलाशय का शिलान्यास किया। बीसलपुर-पृथ्वीराज नगर पेयजल प्ररियोजना फेज प्रथम तहत 40 करोड़ की लागत से यह जलाशय बनाया जाएगा। लगभग 22.5 लाख लीटर क्षमता के इस उच्च जलाशय के बनने से वार्ड 9 की लगभग 38 हजार आबादी को शुद्व पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित होगी।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटियां लागू हो चुकी हैं। उसका परिणाम है कि इस जलाशय का शिलान्यास हो रहा है। सरकार सभी योजनाओं को वास्तविक धरातल पर उतार रही है, ताकि आमजन को वास्तविक रूप से लाभ मिले। उन्होंने कहा कि जिन लोगों के नाम मतदाता सूची से हट गए हैं, या किन्हीं कारणों से जुड़े नहीं हैं। वे अपना नाम शीघ्र जुड़वाए। उन्होंने जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस कार्य को निर्धारित अवधि एक साल से पहले पूरा करें और साथ ही गुणवत्ता का भी पूरा ध्यान रखें। इससे पहले उप मुख्यमंत्री ने विधिवत पूजा अर्चना कर निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।