फिर से गदर मचाने आ रहे हैं सनी देओल, ‘वनवास’ का ट्रेलर देखते ही एक्टर के छलक पड़े आंसू

नई दिल्ली. इंडस्ट्री को ‘गदर’ और ‘अपने’ जैसी फिल्में देने वाले टैलेंटेड एक्टर अनिल शर्मा आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. सनी देओल से तो उनका रिश्ता काफी गहरा और पारिवारिक रहा है. जल्द ही दोनों फिल्म ‘वनवास’ लेकर आ रहे हैं. इस फिल्म का ट्रेलर देखकर सनी देओल भावुक होते नजर आए.
‘वनवास’ का ट्रेलर मानवीय रिश्तों की जटिलताओं, संवेदनशीलता और संघर्षों की कहानी को दर्शाता है. यह फिल्म प्यार, बलिदान और परिवार की सच्ची भावना को दर्शाती है. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया गया है. इस फिल्म का ट्रेलर देखकर सनी देओल इतने भावुक हो गए कि उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े.
राजेश खन्ना की हीरोइन, 11 साल बाद की थी जिसने पर्दे पर वापसी, अब ‘आउटहाउस’ में आएंगी नजर
इवेंट के बीच ही इमोशनल हुए सनी देओलहाल ही में ट्रेलर के लॉन्च के दौरान ही सनी देओल, अनिल शर्मा साथ साथ बैठे हुए नजर आए. जैसे ही ट्रेलर खत्म हुआ, सनी देओल अपने इमोशन्स को रोक नहीं पाए और उनकी भावनाएं छलक पड़ीं. वह थिएटर में बैठे हुए रो पड़े. अनिल शर्मा, जो इस फिल्म के निर्देशक, निर्माता और लेखक हैं, उन्होंने कहा कि यह फिल्म उनके दिल के बेहद करीब है.
Sunny Deol Gets Teary-Eyed at the Trailer Launch of Anil Sharma’s Vanvaas
Tags: Anil Sharma, Entertainment news., Sunny deol
FIRST PUBLISHED : December 5, 2024, 22:54 IST