राम नवमी पर रिलीज हुआ सनी देओल की ‘जाट’ का दूसरा गाना, रग-रग में जोश भर देगा ‘ओ रामा श्रीरामा’

Last Updated:April 06, 2025, 12:10 IST
Jaat Song Oh Rama Shri Rama OUT: सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म जाट अगले कुछ दिनों में रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है. इस बीच फिल्म का दूसरा गाना ‘ओ रामा श्रीरामा’ रिलीज कर दिया गया है जिसे फैंस बहुत पसंद कर रह…और पढ़ें
10 अप्रैल को रिलीज होगी सनी देओल की फिल्म ‘जाट’.
हाइलाइट्स
सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ का दूसरा गाना रिलीज हुआ.’ओ रामा श्रीरामा’ गाना फैंस को बहुत पसंद आ रहा है.फिल्म ‘जाट’ 10 अप्रैल को हिंदी, तमिल, तेलुगू में रिलीज होगी.
नई दिल्ली. बॉलीवुड स्टार सनी देओल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जाट’ को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ, जिसमें सनी देओल फुल एक्शन अवतार में दिखे. यह फिल्म अगले कुछ दिनों में थिएटर्स में दस्तक देने के लिए तैयार है. इस बीच मेकर्स ने राम नवमी के खास मौके पर फिल्म का दूसरा गाना ‘ओ रामा श्रीरामा’ रिलीज कर दिया है. भगवान श्रीराम की स्तुति में बना यह गाना फैंस को बहुत पसंद आ रहा है.
वीडियो सॉन्ग में देखा जा सकता है कि सनी देओल निकल रहे एक जुलूस के बीच चलते हैं, जहां लोग श्रीराम के बारे में गा रहे हैं और झूमकर नाच रहे हैं. थमन एस. ने इस गाने का म्यूजिक तैयार किया है, जो एनर्जी से भरपूर है. अद्वितीय वोज्जला और श्रुति रंजनि के गाने के बोल लिखे हैं. इसे धनुंजय सीपना, साकेत कोम्माजोस्युला, सुमनस कसुला, सात्विक जी राव और वाग्देवी कुमारा ने गाया है. रिलीज होते ही यह गाना सोशल मीडिया पर छा गया है.
यहां पर देखिए वीडियो सॉन्ग
फैंस को पसंद आया ‘टच किया’ सॉन्ग इससे पहले सनी देओल की एक्शन फिल्म ‘जाट’ का पहला गाना ‘टच किया’ रिलीज किया गया था, जिसमें उर्वशी रौतेला धमाकेदार डांस करती नजर आईं. इस सॉन्ग को मधुबंती बागची और शाहिद माल्या ने अपनी आवाज से सजाया है, जिसके बोल कुमार ने लिखे हैं और म्यूजिक थमन एस. ने दिया है. ‘टच किया’ गाने में उर्वशी रौतेला के किलर डांस मूव्स ने फैंस के दिलों को धड़का दिया है.
70 लाख बजट और कमाई 7 करोड़, मनोज कुमार की 1 सलाह से ब्लॉकबस्टर हुई थी फिल्म, थर्रा उठा था बॉक्स ऑफिस
इस दिन रिलीज होगी फिल्म ‘जाट’ बताते चलें कि सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ को गोपीचंद मालिनेनी ने लिखा और डायरेक्ट किया है. इसमें रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, रेजिना कैसेंड्रा, सैयामी खेर और स्वरूपा घोष जैसे सितारे अहम किरदारों में नजर आएंगे. यह मूवी 10 अप्रैल को हिंदी के साथ तमिल और तेलुगू में सिनेमाघरों में रिलीज होगी. पिछली बार सनी देओल की फिल्म गदर 2 साल 2023 में रिलीज हुई थी. अनिल शर्मा के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म दुनियाभर में 691 करोड़ रुपये की कमाई के साथ ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर हुई थी.
First Published :
April 06, 2025, 12:10 IST
homeentertainment
राम नवमी पर रिलीज हुआ ‘जाट’ का ‘ओ रामा श्रीरामा, रग-रग में जोश भर देगा गाना