There will be brainstorming on “child issues” in the capital for the n | राजधानी में अगले तीन दिन “बाल मुद्दों” पर होगा मंथन
जयपुरPublished: Dec 24, 2022 06:04:56 pm
डिजिटल बाल मेला और यूनिसेफ की ओर से शुरू किए गए अभियान “मैं भी बाल सरपंच” के तहत 25 से 27 दिसंबर को गुलाबी नगरी में प्रदेश के सभी संभागों की आवाज बुलंद होगी। मौका होगा राजधानी जयपुर में आयोजित होने वाली “तीन दिवसीय बाल पंचायत” का।

राजधानी में अगले तीन दिन “बाल मुद्दों” पर होगा मंथन
जयपुर। डिजिटल बाल मेला और यूनिसेफ की ओर से शुरू किए गए अभियान “मैं भी बाल सरपंच” के तहत 25 से 27 दिसंबर को गुलाबी नगरी में प्रदेश के सभी संभागों की आवाज बुलंद होगी। मौका होगा राजधानी जयपुर में आयोजित होने वाली तीन दिवसीय “बाल पंचायत” का। इस बाल पंचायत में प्रदेश के 7 संभागों के 30 बाल प्रतिनिधि शामिल होंगे। इन प्रतिनिधियों को वहा की बाल पंचायत ने पिछले दिनों अपना प्रतिनिधि चुना था। ये सभी बाल प्रतिनिधि बाल सरपंच, उपसरपंच और बाल पंच के रूप में राज्य स्तर पर होने वाली पहली “बाल पंचायत” में अपनी बात रखेंगे।