Entertainment
Sunny Deol tara singh gadar unbelievable record aamir shahrukh salman | 22 साल से दर्ज है ‘गदर’ के नाम ये रिकॉर्ड, हर फिल्म रही कोसो दूर, क्या सनी देओल ही देंगे अपनी फिल्म को मात?
मुंबईPublished: Jul 30, 2023 01:02:29 pm
Gadar 2: फिल्म गदर ने 22 साल पहले एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया था जो आजतक कोई फिल्म तोड़ नहीं पाई है।
22 साल से गदर के नाम है एक रिकॉर्ड, जिसे आज तक कोई नहीं तोड़ पाया है
Gadar 2: 22 साल पहले सनी देओल (Sunny Deol) की फिल्म ‘गदर’ (Gadar) ने बॉक्स ऑफिस हिला डाला था। इस फिल्म में सनी ने पाकिस्तान में हैंडपंप उखाड़ कर ऐसा कहर मचाया था कि इस सीन को देखने के बाद पूरा पाकिस्तान हिल गया था। लेकिन क्या आपको पता है सनी की इस फिल्म ने सालों पहले ऐसा रिकॉर्ड तोड़ दिया था जिसे आजतक कोई भी एक्टर नहीं तोड़ पाया है। जानिए इस फिल्म के बारे में…