Entertainment
साल 1993 की HIT फिल्म, इंटरवल के बाद हुई थी सनी देओल की एंट्री, दमदार एक्टिंग के लिए जीत लिया था नेशनल अवॉर्ड

03
‘दामिनी’ में अमरीश पुरी, कुलभूषण खरबंदा, परेश रावल, टीनू आनंद जैसे सितारे अहम किरदारों में दिखे थे. वैसे ‘दामिनी’ में सनी देओल का सपोर्टिंग रोल था, लेकिन वह परफॉर्मेंस के मामले में ऋषि कपूर समेत सभी सितारों पर भारी पड़े थे. यहां तक कि उन्होंने नेशनल अवॉर्ड अपने नाम कर लिया था. इस फिल्म का डायरेक्शन राजकुमार संतोषी ने किया था. (फोटो साभार: IMDb)