सनी देओल की ‘भाभी’ मौसमी चटर्जी हुई थीं नाराज, धर्मेंद्र खुद पहुंचे मनाने, 2 बातों से हसीना को कर दिया था राजी

Last Updated:December 14, 2025, 18:58 IST
धर्मेंद्र ने सनी देओल और बॉबी देओल के करियर में खूब सपोर्ट किया है. उन्होंने कई बार तो फिल्मों के विवाद भी सुलझाए हैं. एक बार वह मौसमी चटर्जी को मनाने के लिए उनके घर पहुंच गए थे. उन्हें देख हर कोई हैरान रह गया था.
बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र अब इस दुनिया में नहीं हैं. मगर उनकी फिल्में, गाने और किस्से सब यादें बन चुकी हैं. धर्मेंद्र हमेशा से ही बहुत जमीन से जुड़े स्टार रहे हैं. जो अंत तक अपनी देसी लाइफस्टाइल के लिए जाने गए. उन्होंने अंत तक अपने परिवार को भी बांधा रहा. साथ ही वह अपने नेक स्वभाव के लिए भी काफी फेमस थे. एक बार तो वह अपने बेटे सनी देओल के लिए अचानक एक्ट्रेस मौसमी चटर्जी के घर पहुंच गए थे.

मौसमी चटर्जी ने खुद धर्मेंद्र को याद करते हुए ये किस्सा सुनाया. उन्होंने बताया कि कैसे एक बार धर्मेंद्र उनके घर आ गए थे. एक्ट्रेस के घर पर कभी भी फिल्मी माहौल नहीं रहा. जब सुपरस्टार उनके घर आए तो सब चौंक गए. वह खुद भी हैरान थीं कि क्या बात है कि धर्मेंद्र खुद चलकर उनके घर आए. फिर पता चला कि वह खुद के लिए नहीं बल्कि सनी देओल के लिए उनके दरवाजे तक पहुंचे.

हुआ ये था कि 1990 में आई फिल्म घायल के लिए मौसमी चटर्जी को अप्रोच किया गया था. मगर फीस पर मेकर्स के साथ मौसमी की अनबन हो गई और उन्होंने फिल्म करने से मना कर दिया. कई लोगों ने मौसमी को समझाया लेकिन वह नहीं मानी.
Add as Preferred Source on Google

धर्मेंद्र से पहले सनी देओल, पहलाज निहलानी और राजकुमार संतोषी खुद मौसमी चटर्जी से मिल चुके थे. उन्होंने एक्ट्रेस को लाख समझाया लेकिन वह नहीं मानी. मौसमी फीस लेकर खासा नाराज थीं. मेकर्स उनकी फीस कम करना चाहते थे और इस बात से वह खूब गुस्सा हो गईं और माहौल भी तनावपूर्ण हो गया.

फिर क्या… खुद धर्मेंद्र ने मौसमी चटर्जी को मनाने का मोर्चा संभाला. हुआ ये था कि धर्मेंद्र सनी देओल और बॉबी देओल दोनों के करियर के लिए हमेशा से ही काफी सतर्क थे. उन्होंने बच्चों के करियर संवारने के लिए खूब मेहनत की थी. जब उन्हें पता चला कि मौसमी चटर्जी फिल्म का अहम हिस्सा हैं और वह मेकर्स से नाराज हैं तो वह खुद एक्ट्रेस को मनाने के लिए पहुंच गए.

जब धर्मेंद्र मौसमी चटर्जी के घर गए तो सबसे पहले उनके घर काम करने वाली नौकरानी ने देखा. वह देखते ही सन्न रह गईं. मौसमी ने बताया कि धर्मेंद्र उनके घर आए. उन्होंने कोई स्टारडम नहीं दिखाया न ही कोई दबाव बनाया.

उन्होंने उनसे वादा किया कि जो फीस वह डिजर्व करती हैं वह उससे एक रुपया कम नहीं दिलवाएंगे. धर्मेंद्र की बातें मौसमी चटर्जी के दिल को छू गई. अंत में वह फिल्म के लिए रेडी हो गईं.

घायल फिल्म में सनी देओल की भाभी के रूप में मौसमी चटर्जी ने काम किया था. उनके पति के रोल में राज बब्बर थे. उनके अलावा कुलभूषण खरबंदा, अनु् कपूर से लेकर शरत सक्सेना जैसे सितारे भी नजर आए थे. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
December 14, 2025, 18:58 IST
homeentertainment
सनी देओल की ‘भाभी’ मौसमी चटर्जी हुई थीं नाराज, धर्मेंद्र खुद पहुंचे मनाने



