Entertainment
Sunny Leone करेंगी हिमेश रेशमिया संग रोमांस, प्रभु देवा की ये फिल्म होगी विदेश में शूट | Sunny Leone new movie romance with singer himesh reshammiya after kangana ranaut obscene comment

सनी लियोनी की इस नई फिल्म की शूटिंग विदेश में होगी। इसके लिए एक्ट्रेस मस्कट पहुंच चुकी है। ऐसे में यह प्रोजेक्ट प्रभुदेवा के साथ सनी का दूसरा प्रोजेक्ट है। दोनों ने पहले फिल्म ‘पेट्टा रैप’ के एक गाने के लिए सहयोग किया था। फिलहाल इस फिल्म का नाम सामने अभी तक सामने नहीं आया है।
यह भी पढ़ें
तुम घटिया सीन देती हो…सेट पर हुई थी बेइज्जत, फिर जीता नेशनल अवॉर्ड, जानें कौन है ये फेमस एक्ट्रेस
यह पहली बार है जब सनी लियोनी और हिमेश रेशमिया को दोनों के फैंस पहली बार साथ में देखेंगे। इस समय एक्ट्रेस फेमस डेटिंग शो, ‘स्प्लिट्सविला’ के 15वें सीजन को होस्ट करती नजर आ रही हैं।