Sunny leone funny lungi dance on an empty road video went viral an
मुंबई: सनी लियोनी (Sunny Leone) फिल्मों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी एक्टिव बनी हुई हैं. वे फैंस के साथ इंटरेक्शन का कोई-न-कोई बहाना ढूंढ ही लेती हैं. सनी लियोनी फैंस को कभी निराश नहीं करती हैं और उनके लिए अक्सर अपने डांस वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती हैं. उन्होंने अब अपना एक और डांस वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे लुंगी डांस (Sunny Leone Lungi Dance) करती हुई नजर आ रही हैं.
खाली सड़क पर किया लुंगी में डांस
वीडियो में सनी रात को लुंगी पहनकर डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं. वे खाली सड़क पर अपने कमाल के डांस मूव्स दिख रही हैं. नेटिजेंस को उनका यह अंदाज भा रहा है. वे कमेंट कर एक्ट्रेस के लिए अपना प्यार जता रहे हैं. वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.
सनी का यह वीडियो उनकी अपकमिंग प्रोजेक्ट ‘ओह माई घोस्ट’ के सेट का है, जिसकी शूटिंग चेन्नई में हो रही है. एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘चेन्नई में ‘ओह माई घोस्ट’ के सेट से मेरा पसंदीदा शो. क्या आपको हमारा लुंगी डांस पसंद आया?’
डांस की हो रही तारीफ
सनी लियोनी के फैंस उनकी हर एक अदा पर जान छिड़कते हैं. इस वीडियो के लिए भी फैंस का प्यार देखते ही बनता है. सनी ने यह वीडियो करीब 20 घंटे पहले शेयर किया था, जिस पर ढाई लाख से ज्यादा लाइक्स आ गए हैं. बता दें कि सनी सिर्फ दिखने में ही हसीन नहीं हैं, वे एक अच्छी डांसर और एक्ट्रेस भी हैं.
वीडियो में सनी कई लोगों के साथ लुंगी पहनकर डांस कर रही हैं. एक्ट्रेस गुलाबी शर्ट और नीले रंग की लुंगी पहने दिख रही हैं. उन्होंने टपोरी की तरह गले में रुमाल बांधा हुआ है. डांस में एक्ट्रेस के मूव्स और एनर्जी देखने लायक है. एक यूजर लिखता है, ‘दमदार परफॉर्मेंस’ तो दूसरा उनकी खूबसूरती की तारीफ करता है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Sunny Leone, Sunny leone video