‘मैं हमेशा से…’, संजय दत्त की फिल्म का हिस्सा बनने पर गदगद हुए सनी सिंह, पूरी हो गई सालों पुरानी इच्छा

Last Updated:March 29, 2025, 18:48 IST
Sunny Singh On The Bhootnii: संजय दत्त की अपकमिंग फिल्म ‘द भूतनी’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. इसमें सनी सिंह भी अहम किरदार में नजर आएंगे. फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर सनी सिंह ने बताया कि उनकी हॉरर-कॉमेडी फिल्म…और पढ़ें
रिलीज हो चुका है ‘द भूतनी’ फिल्म का ट्रेलर.
हाइलाइट्स
सनी सिंह ‘द भूतनी’ में अहम किरदार में नजर आएंगे.हॉरर कॉमेडी फिल्म में काम करने की इच्छा जताई.’द भूतनी’ फिल्म 18 अप्रैल 2025 को रिलीज होगी.
नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्टर सनी सिंह अपकमिंग फिल्म ‘द भूतनी’ में नजर आएंगे. फिल्म का ट्रेलर शनिवार को लॉन्च हो चुका है, जिसे खूब पसंद किया जा रहा है. इसमें मौनी रॉय, पलक तिवारी, संजय दत्त, निक और आसिफ खान में नजर आएंगे. कॉमेडी और हॉरर का मिक्सअप इस फिल्म में देखने को मिलेगा. ट्रेलर लॉन्च के दौरान सनी सिंह ने बताया कि कि वह हमेशा से हॉरर कॉमेडी (फिल्म) करना चाहते थे.
फिल्म में काम करने के बारे में अपना अनुभव शेयर करते हुए सनी ने कहा, ‘मैं हमेशा से हॉरर-कॉमेडी करना चाहता था. जब मैंने स्क्रिप्ट पढ़ी और सिद्धांत सचदेव से मिला, तो मुझे पूरा कॉन्सेप्ट पसंद आया. संजू सर के साथ मुझे पता था कि यह एक कमाल का अनुभव होगा. लोगों को फिल्म का पोस्टर बहुत पसंद आया है और मुझे भी. हर हॉरर कॉमेडी अनोखी होती है, लेकिन यह कॉन्सेप्ट पहले देखी गई किसी भी चीज से अलग है.’
दर्शकों को पसंद आईं मेरी फिल्मेंसनी सिंह ने आगे कहा, ‘इसे (फिल्म को) खूबसूरती से शूट किया गया है और मेरे दोस्त पहले से ही एक्साइटेंड हैं. दर्शकों ने पहले भी मेरी फिल्मों में मुझे पसंद किया है और मुझे लगता है कि इस बार भी वे मुझे उतना ही प्यार देंगे.’ हॉरर कॉमेडी द भूतनी फिल्म का डायरेक्शन सिद्धांत सचदेव ने किया है. इस मूवी को दीपक मुकुट और संजय दत्त ने मिलकर प्रोड्यूस किया है. यह फिल्म 18 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
टीवी से की करियर की शुरुआतसनी सिंह ने साल 2007 में ‘कसौटी जिंदगी की’ शो से अपने करियर की शुरुआत की. इसके बाद उन्होंने साल 2009 के धारावाहिक शकुंतला में करण की भूमिका निभाई. सनी सिंह ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2010 में ‘पाठशाला’ से की थी, जिसमें उन्होंने शाहिद कपूर के साथ काम किया था.
‘आप 10वीं फेल हो, ज्यादा अंग्रेजी मत झाड़ा करो’, जब ऋषि कपूर से हीरोइन ने कह दी थी ऐसी बात
इन फिल्मों में काम कर चुके हैं सनी सिंहसाल 2011 में सनी सिंह ने मधुर भंडारकर की कॉमेडी फिल्म ‘दिल तो बच्चा है जी’ में काम किया, जिसमें उन्होंने एक छोटी सी भूमिका निभाई थी. उनकी पहली लीड रोल वाली फिल्म ‘आकाशवाणी’ थी. उन्होंने ‘प्यार का पंचनामा 2’ में कार्तिक आर्यन के साथ काम किया. उन्हें ‘उजड़ा चमन’ फिल्म में लीड रोल मिला, जो गंजेपन की कहानी पर आधारित थी. साल 2023 में सनी सिंह ने रामायण पर बनी फिल्म ‘आदिपुरुष’ में लक्ष्मण का रोल निभाया था.
First Published :
March 29, 2025, 18:48 IST
homeentertainment
संजय की फिल्म का हिस्सा बनने पर गदगद हुए सनी, पूरी हुई सालों पुरानी इच्छा