सत्ता का कर रहे गलत इस्तेमाल… ब्लैकमेलिंग का लगाया आरोप, सनराइजर्स हैदराबाद ने खटखटाया बीसीसीआई का दरवाजा

Last Updated:March 30, 2025, 23:36 IST
सनराइजर्स हैदराबाद ने बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारियों को इस बारे में ईमेल लिखा है. एसआरएच ने कहा है कि अगर हैदराबाद क्रिकेट संघ उसे इसी तरह धमकाता रहा तो वह अपने घरेलू मैच दूसरी जगह खेलने पर विचार कर सकते हैं.
सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने घरेलू मैच दूसरे शहर में खेलने की दी धमकी.
नई दिल्ली. सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल में धमाकेदार अंदाज में आगाज किया. लेकिन पहला मैच जीतने के बाद उसे लगातार दो मैचों में हार मिली. इन सबके बीच टीम नई मुसीबत में फंस गई है. सनराइजर्स हैदराबाद ने हैदराबाद क्रिकेट संघ की लगातार चली आ रही‘ब्लैकमेलिंग’ को रोकने के लिए बीसीसीआई और आईपीएल संचालन परिषद से मदद मांगी है. हालांकि प्रदेश संघ ने फ्रेंचाइजी के इन आरोपों को खारिज किया है. सनराइजर्स ने बीसीसीआई के आला अधिकारियों को लिखे ईमेल में कहा कि अगर एचसीए इसी तरह धमकाता रहा, खासकर मुफ्त पास के लिए तो वे अपने घरेलू मैच दूसरे राज्य में कराने पर विचार कर सकते हैं.
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के एक शीर्ष अधिकारी ने लिखा ,‘मैं सनराइजर्स हैदराबाद टीम को लेकर एचसीए की लगातार ब्लैकमेलिंग पर चिंता जताते हुए यह पत्र लिख रहा हूं. यह बार बार हो रहा है और मुझे लगता है कि अब बीसीसीआई और आईपीएल संचालन परिषद को त्वरित कार्रवाई करनी चाहिए.’ अधिकारी ने कहा कि संघ को मुफ्त पास के आवंटन को लेकर फ्रेंचाइजी को स्पष्टता चाहिए. आम तौर पर कुल टिकटों का पांच प्रतिशत दिया जाता है.
भारत फिर करेगा ऑस्ट्रेलिया का दौरा… 8 इंटरनेशनल मैच खेलेगी टीम इंडिया, शेड्यूल आउट, कब-कहां खेले जाएंगे मुकाबले
जहां हेड-ईशान हुए फेल, वहां 23 साल के बैटर का बोला बल्ला, 3 साल की उम्र में मां को खोने वाले कौन है अनिकेत वर्मा
‘कोषाध्यक्ष और सचिव सनराइजर्स हैदराबाद प्रबंधन को लगातार धमकाते आ रहे हैं’उन्होंने कहा ,‘हम फ्रेंचाइजी की ओर से एचसीए को दिए जाने वाले मुफ्त टिकटों को लेकर स्पष्टता चाहते हैं. एचसीए अध्यक्ष जगन मोहन राव, कोषाध्यक्ष और सचिव सनराइजर्स हैदराबाद प्रबंधन को लगातार धमकाते आ रहे हैं. और कह रहे हैं कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं की गई तो वे हैदराबाद में आईपीएल मैच नहीं होने देंगे.’ टीम अधिकारी ने कहा कि अगर हालात नहीं बदले तो वे सनराइजर्स के मैच दूसरे प्रदेश में कराने की सोच सकते हैं.
‘पिछले साल भी यह मसला उठाया गया था’अधिकारी ने आगे कहा ,‘यह सत्ता का गलत इस्तेमाल है. पिछले साल भी यह मसला उठाया गया था और इस बार भी वही हालात है. अगर यही हाल रहा तो सनराइजर्स के मैच दूसरे प्रदेश में कराये जा सकते हैं.’ वहीं एचसीए अध्यक्ष जगन मोहन राव ने एक सर्कुलर में कहा , ‘एचसीए को सनराइजर्स प्रबंधन से कोई आधिकारिक ईमेल नहीं मिला है. सोशल मीडिया पर चल रही इन खबरों में कोई सच्चाई नहीं है. अगर ईमेल वाकई मिला है तो एचसीए या सनराइजर्स के आधिकारिक ईमेल की बजाय अज्ञात ईमेल से सूचनाएं लीक करने के पीछे क्या साजिश है. कुछ लोगों द्वारा एचसीए और सनराइजर्स की छवि खराब करने की यह साजिश है.’
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
March 30, 2025, 23:34 IST
homecricket
सत्ता का कर रहे गलत इस्तेमाल, ब्लैकमेलिंग का लगा आरोप, BCCI की शरण में SRH