सनराइजर्स हैदराबाद ने जिस पर लगाया 23 करोड़ का दांव, अब संभालेगा अपनी टीम की कमान
नई दिल्ली. दक्षिण अफ्रीका के हेनरिक क्लासेन के लिए 2024 गोल्डन ईयर साबित हो रहा है. इस विकेटकीपर बैटर ने इस साल आईपीएल से लेकर टी20 वर्ल्ड कप तक रनों की खूब बारिश की. इसका इनाम उन्हें पहले आईपीएल टीम सनराइजर्स हैदराबाद से मिला. एसआरएच ने हेनरिक क्लासेन को सबसे महंगी कीमत 23 करोड़ रुपए में रीटेन किया. उन्हें दूसरी खुशखबरी अपनी नेशनल टीम से मिली है. हेनरिक क्लासेन को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए टीम का कप्तान बना दिया गया है.
दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच अगले हफ्ते से टी20 सीरीज खेली जानी है. इस सीरीज में एडेन मार्करम, मार्को यानसेन समेत दक्षिण अफ्रीका के कई खिलाड़ी नहीं खेल पाएंगे. ये खिलाड़ी श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हिस्सा ले रहे हैं. एडेन मार्करम की गैरमौजूदगी में हेनरिक क्लासेन को टी20 टीम का कप्तान चुना गया है. मैथ्यू ब्रीत्जके, क्वेना मफाका और रयान रिकेल्टन श्रीलंका से टेस्ट सीरीज के बाद टी20 टीम से जुड़ेंगे.
पाकिस्तान को दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टी20, वनडे और टेस्ट सीरीज खेलनी है. शुरुआत टी20 सीरीज से होगी, जिसका पहला मुकाबला 10 दिसंबर को होगा. पाकिस्तान की टीम ने इन दिनों जिम्बाब्वे दौरे पर है. जिम्बाब्वे में उसे पहले वनडे मैच में हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद उसने अच्छी वापसी की. तीसरे टी20 मैच में तो पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे को 57 रन पर ढेर कर दिया था और 10 विकेट से मैच जीता था.
दक्षिण अफ्रीका की टी20 टीम: हेनरिक क्लासेन (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, पैट्रिक क्रुगर, जॉर्ज लिंडे, डेविड मिलर, एनरिक नॉर्किया, नकाबा पीटर, एंडिले सिमलेन, रासी वैन डेर डुसेन, तबरेज शम्सी, मैथ्यू ब्रीत्जके, क्वेना मफाका, रयान रिकेल्टन.
Tags: Pakistan cricket team, Pakistan vs South Africa, South africa
FIRST PUBLISHED : December 4, 2024, 19:37 IST