Jaipur Breaking : अमेरिका में पकड़ा गया लॉरेंस गैंग का बड़ा गैंगस्टर… 2021 से था फरार!

Last Updated:October 14, 2025, 18:10 IST
Jaipur News: अमेरिका में एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने लोंरेस गैंग के अमित शर्मा उर्फ सुल्तान को पकड़ा, जो 2021 से फरार था और डंकी रूट से अमेरिका पहुँचा था.
जयपुर. राजस्थान पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा गैंग के कुख्यात बदमाश अमित शर्मा उर्फ जैक पंडित उर्फ सुल्तान को अमेरिका से दबोचा गया है. एडीजी क्राइम दिनेश एमएन ने प्रेसवार्ता में बताया कि यह कार्रवाई एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स की एक बड़ी उपलब्धि है. अमित शर्मा पिछले करीब तीन साल से फरार था और 2021 से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी.
दिनेश एमएन ने बताया कि आरोपी गलत तरीके से डंकी रूट से अमेरिका पहुंचा था और वहां से गैंग को ऑपरेट कर रहा था. वह रोहित गोदारा का बेहद करीबी था और लॉरेंस बिश्नोई गैंग के लिए सक्रिय रूप से काम कर रहा था. राजस्थान, पंजाब और दिल्ली पुलिस के लिए यह आरोपी वांछित था. अमेरिका के सेक्रामेंटो शहर से उसे गिरफ्तार किया गया है और फिलहाल वह कैलिफोर्निया की जेल में रखा गया है.
रेड कॉर्नर नोटिस और इंटरपोल की मदद से पकड़ा गया बदमाशएडीजी क्राइम दिनेश एमएन ने बताया कि आरोपी के विदेश भागने की जानकारी मिलते ही राजस्थान पुलिस ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था. इसके बाद सीबीआई और इंटरपोल के सहयोग से उसे ट्रेस किया गया. दिनेश एमएन के अनुसार, प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और जल्द ही अमित शर्मा को भारत लाया जाएगा.
गोदारा गैंग के नेटवर्क पर बड़ा झटकादिनेश एमएन ने कहा कि यह गिरफ्तारी गैंगस्टर नेटवर्क को तोड़ने में मील का पत्थर साबित होगी. उन्होंने बताया कि अमित शर्मा गैंग की अंतरराष्ट्रीय कड़ियों को संभाल रहा था और विदेश से ही कई आपराधिक गतिविधियों में शामिल था. उसे पकड़ने के बाद पुलिस को गैंग के फंडिंग और ऑपरेशन से जुड़े कई अहम सुराग मिले हैं.
यह खबर अपडेट की जा रही है. लेटेस्ट अपडेट के लिए पढ़ते रहें.
Anand Pandey
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल… और पढ़ें
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
October 14, 2025, 17:38 IST
homerajasthan
अमेरिका में पकड़ा गया लॉरेंस गैंग का बड़ा गैंगस्टर… 2021 से था फरार!