क्रिकेट प्रेमियों का सुपर संडे! एक ही दिन पाकिस्तान और बांग्लादेश से भिड़ेगी टीम इंडिया, खुमारी चरम पर
नई दिल्ली. क्रिकेट प्रेमियों के लिए आने वाला संडे सुपर संडे होने वाला है. 6 अक्टूबर को भारतीय क्रिकेट टीम का सामना पाकिस्तान और बांग्लादेश से होगा. दोनों मैचों का वेन्यू और समय अलग अलग है. महिला टीम टी20 वर्ल्ड कप में दोपहर को पाकिस्तान से भिड़ेगी वहीं पुरुष टीम का सामना शाम को बांग्लादेश से होगा. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय टीम को नॉकआउट में पहुंचने के लिए पाकिस्तान को हर हाल में हराना होगा. महिला टीम को पहले मैच में न्यूजीलैंड ने 58 रन से हरा दिया जिसके बाद उसके बाकी के बचे तीनों मैच अब अहम हो गए हैं. टीम इंडिया का नेट रनरेट माइनस में पहुंच गया है. दूसरी ओर, भारतीय पुरुष टीम सूर्या की अगुआई में 3 मैचों की सीरीज का पहला टी20 मैच खेलने उतरेगी. दोनों टीमें इस मैच के लिए तैयार हैं.
भारतीय महिला क्रिकेट टीम का सामना पाकिस्तान (IND vs PAK) से दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा. यह मैच भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा. टॉस मैच से आधे घंटे पहले 3:00 बजे होगा. पुरुष टीम ग्वालियर के न्यू माधव राव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में बांग्लादेश (IND vs BAN) से खेलेगी. महिला टीम का जब मुकाबला खत्म होगा उसके बाद पुरुष टीम मैदान में उतरेगी. महिला टीम पाकिस्तान से भिड़ने के बाद श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया से टकराएगी. महिला टी20 विश्व कप में कुल 10 टीमें भाग ले रही हैं. टॉप की चार टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी.
VIDEO: महिला टी20 वर्ल्ड कप की सबसे बड़ी कंट्रोवर्सी, पवेलियन जा रही थी कीवी बैटर, अंपायर ने रोका तो चढ़ गया हरमनप्रीत पारा
IND vs BAN T20 Head To Head: भारत ने बांग्लादेश को टी20 में कितनी बार दी है मात, 14 बार हो चुका है आमना सामना, आखिरी बार किसे मिली थी जीत
इन चैनल्स पर देख सकेंगे लाइव मुकाबलेभारत पाकिस्तान और भारत बांग्लादेश के मुकाबले अलग अलग चैनल पर टेलीकास्ट होंगे. महिला टीम का पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स पर होगी वहीं इसकी ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हॉट स्टार पर देखने को मिलेगा. पुरुष टीम की बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले का सीधा प्रसारण स्पोर्ट्स 18 पर होगा जबकि इसक स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप्प पर देखने को मिलेगी. दोनों मैचों की सबसे बात ये है कि आप स्ट्रीमिंग दोनों प्लेटफॉर्म पर बिल्कुल मुफ्त देख सकते हैं.
भारत बनाम बांग्लादेश टी20 हेड टू हेड रिकॉर्डभारत की मेंस क्रिकेट टीम बांग्लादेश से 14 टी20 मैच खेल चुकी है. इस दौरान भारत का पलड़ा भारी है. भारत ने 13 मैच जीते हैं वहीं बांग्लादेश के खाते में एक जीत गई है. टीम इंडिया ने हाल में बांग्लादेश को टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप किया था. हालांकि टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा के हाथों में थी वहीं टी20 में सूर्यकुमार यादव टीम की अगुआई करेंगे. सूर्या की कप्तानी वाली टीम में कई युवा खिलाड़ी शामिल हैं जो छाप छोड़ने को बेताब हैं.
भारत बनाम पाकिस्तान टी20 हेड टू हेडभारतीय महिला क्रिकेट टीम पाकिस्तान के खिलाफ 13 टी20 मैच में भिड़ चुकी हैं जहां उसे 10 में जीत मिली है जबकि पाकिस्तान के खाते में तीन जीत गई है. दोनों टीमें टी20 वर्ल्ड कप में 6 बार टकराई हैं जहां 4 भारत तो 2 पाकिस्तान ने जीते हैं. इस मुकाबले में भारतीय टीम फेवरेट है. हालांकि पाकिस्तान के हौसले बुलंद है जिसने पहले मैच में श्रीलंका को 16 रन से हराया था.
Tags: India vs Bangladesh, India Vs Pakistan, T20 World Cup, Women cricket
FIRST PUBLISHED : October 5, 2024, 16:12 IST