Rajasthan
Superfood Cauliflower in Shades of Purple, Yellow, and Green | सुपरफूड का रंगीन रूप: बाजारों में धूम मचाएंगी बैंगनी, पीली और हरी फूलगोभी!

जयपुरPublished: Jan 30, 2024 05:29:30 pm
कन्नपुर के चंद्र शेखर आजाद कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (सीएसएयू) से खुशखबरी आई है! वैज्ञानिकों ने बैंगनी, पीले और हरे रंग के फूलगोभी उगाने में सफलता हासिल की है। ये फूलगोभी न सिर्फ देखने में खूबसूरत हैं, बल्कि पोषक तत्वों से भी भरपूर हैं।
Superfood Cauliflower in Shades of Purple, Yellow, and Green
कानपुर, 30 जनवरी (आईएएनएस): उत्तर प्रदेश में अब रंग-बिरंगे फूलगोभी मिलेंगे! कानपुर के चंद्र शेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ने बैंगनी, पीले और हरे रंग के फूलगोभी उगाने में सफलता हासिल की है. ये पौष्टिक फूलगोभी ऑस्ट्रेलिया के मूल निवासी हैं और जल्द ही पूरे उत्तर प्रदेश में बड़े पैमाने पर उगाए जा सकते हैं.