सुपरस्टार बेटे का सुपरहिट पिता, बचपन में लिखे दोस्तों के लव लेटर, जवानी में कहलाए बॉलीवुड के हिट-मशीन

Last Updated:November 24, 2025, 02:31 IST
बॉलीवुड के ‘हिट मशीन’ का जन्म इंदौर में हुआ था. वे बॉलीवुड के सुपरस्टार के पिता हैं. उन्होंने हीरो के तौर पर करियर शुरू किया था, लेकिन बाद में लेखन के दम पर हिंदी सिनेमा के हिट मशीन कहलाए. पहचाना?
स्टार ने हीरो के रूप में डेब्यू किया था. (AI से जेनरेटेड इमेज)
नई दिल्ली: बॉलीवुड की दुनिया में कुछ नाम ऐसे होते हैं, जो सिर्फ फिल्मों के लिए ही नहीं, बल्कि उनकी जिंदगी के रंगीन किस्सों के लिए भी याद किए जाते हैं. सलीम खान भी ऐसे ही एक सितारे हैं. उनकी फिल्मों के साथ-साथ उनकी जिंदगी की कई रोचक बातें भी लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हैं. सलीम खान बचपन में दोस्तों के लिए लव लेटर लिखा करते थे. इसी ने उन्हें धीरे-धीरे बॉलीवुड की कहानियों तक पहुंचा दिया.
सलीम खान का जन्म 24 नवंबर 1935 को मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में हुआ था. उनके बचपन की कहानी जितनी दिल को छू लेने वाली है, उतनी ही प्रेरणादायक भी. सलीम जब महज चार साल के थे, तब उनकी मां का निधन टीबी के कारण हो गया था और 14 साल की उम्र में उनके सिर से पिता का साया हट गया था. ऐसे में उनके बड़े भाई ने उनकी परवरिश की.
बचपन से लिखने में होशियार थे सलीम खानसलीम के लेखनी की शैली बचपन से ही शानदार थी. आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार, इंदौर में अपने दोस्तों के लिए वह लव लेटर लिखा करते थे. उनके शब्द इतने अच्छे और भावनात्मक होते थे कि दोस्तों की गर्लफ्रेंड्स भी खुश हो जाती थीं. इस लिखने की शैली ने उनकी कहानी कहने की कला को भी मजबूत किया. छोटे-छोटे किस्से और लोगों के दिल की भावनाओं को समझना, इन खूबियों ने उन्हें बाद में फिल्मों की कहानियां लिखने में मदद की.
सलीम खान ने दो शादियां की थीं.
फिल्म ‘बारात’ से किया डेब्यूसलीम खान ने 1960 में फिल्म ‘बारात’ से मुंबई में एक्टिंग की शुरुआत की. फिल्म के निर्देशक के. अमरनाथ थे. हालांकि, एक्टिंग में उन्हें ज्यादा सफलता नहीं मिली, लेकिन यही समय उनके लिए सीखने और समझने का था. फिल्मों में छोटे-छोटे रोल निभाते-निभाते उन्होंने महसूस किया कि उनकी असली ताकत लिखने में है. इसके बाद सलीम ने लेखन की दुनिया में कदम रखा.
जावेद अख्तर संग लिखीं हिट फिल्मेंसलीम ने जावेद अख्तर के साथ मिलकर कई सुपरहिट फिल्में लिखीं. ‘जंजीर’, ‘शोले’, ‘दीवार’, ‘क्रांति’, ‘सीता और गीता’, और ‘यादों की बारात’ जैसी फिल्में उनकी और जावेद अख्तर की जोड़ी की अनमोल देन हैं. इनके संवाद और कहानियां आज भी लोगों के दिल में बसती हैं. बॉलीवुड में इस जोड़ी की फीस और लोकप्रियता इतनी थी कि कभी-कभी यह एक्टर्स से भी आगे निकल जाती थी. सलीम खान ने करियर में कई पुरस्कार और सम्मान भी हासिल किए. उनकी लिखी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड बनाए और फिल्म इंडस्ट्री में उनका नाम सुनहरे अक्षरों में दर्ज हो गया. वह आज भी नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं.
Abhishek Nagar
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
November 24, 2025, 02:31 IST
homeentertainment
सुपरस्टार बेटे का सुपरहिट पिता, बचपन में लिखे दोस्तों के लव लेटर



