‘कंगुवा’ बनकर गरजे सुपरस्टार सूर्या, दुनियाभर में बजा फिल्म का डंका, पहले दिन इतने करोड़ की कमाई पर हुआ कब्जा

नई दिल्ली. तमिल सुपरस्टार सूर्या की फैंटेसी एक्शन ड्रामा फिल्म ‘कंगुवा’ सिनेमाघरों में 14 नवंबर को दस्तक दे चुकी है. यह साल 2024 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने उम्मीद से कम कलेक्शन के साथ शुरुआत की है. वहीं, वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने पहले दिन ही हाफ सेंचुरी लगा दी है. चलिए आपको बताते हैं कि सूर्या की फिल्म ‘कंगुवा’ ने ओपनिंग डे पर कितने करोड़ का बिजनेस किया है.
ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन के अनुसार, सूर्या की फिल्म ‘कंगुवा’ ने पहले दिन की दुनियाभर में 50 करोड़ से ज्यादा कमाई कर ली है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि ‘कंगुवा’ ने ओपनिंग डे पर वर्ल्डवाइड 50.43 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. यह सूर्या के करियर की हाईएस्ट ओपनर फिल्म साबित हुई है.
#Kanguva takes one of the BIGGEST opening of 2024 and career highest for #Suriya at the WW Box Office.
TN – ₹ 18.37 crAP/TS – ₹ 6.51 crKL – ₹ 4.78 crKA – ₹ 4.23 crROI – ₹ 4.05 crOS – ₹… pic.twitter.com/taJEp7h1d3
— Manobala Vijayabalan (@ManobalaV) November 15, 2024