Entertainment

डेब्यू फिल्म से रातोंरात स्टार बना सुपर स्टार का बेटा, लगा ऐसा ‘श्राप’, जिंदगीभर एक हिट के लिए तरसा, जी रहा गुमनाम जिंदगी – Kumar gaurav swore to marry Vijayta Pandit before her mother Despite Engagement To Rima kapoor could not fulfill promise career ruined untold story

मुंबई. कुमार गौरव का जन्म 11 जुलाई 1960 को लखनऊ में हुआ था. उनके बचपन का नाम मनोज था. स्कूलिंग शिमला से हुई. पढ़ाई पूरी होते ही पिता से कहा कि वह एक्टिंग करेंगे. पिता राजेंद्र कुमार ने उन्हें राजकपूर के पास भेजा. राजकपूर उस समय सत्यम शिवम सुंदरम बना रहे थे. कुमार गौरव ने असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर फिल्म में काम किया. इसके बाद उन्होंने पिता से फिल्म करने की इच्छा जताई लेकिन स्क्रीन टेस्ट में फेल हो गई. एक्टिंग क्लासेस लीं. फिर उनके पिता ने फिल्म बनाई ‘लव स्टोरी.’ फिल्म की एक्ट्रेस विजयता पंडित थीं. फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई लेकिन कुमार गौरव का स्टारडम हमेशा के लिए डूब गया.

एक्ट्रेस विजयता पंडित ने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में खुलासा करते हुए कहा, ‘लव स्टोरी फिल्म प्यार की कहानी थी. मैं सिर्फ 14 साल की थी. बंटी यानी गुमार गौरव पहला लड़का था जिसको मैंने पहली बार फिल्म में गले लगाया था. यह अनुभव मेरे लिए नया था. निजी जिंदगी में हमारा भी प्यार हो गया. पहली बार मैंने ऐसे लड़के को देखा था जो मुझे टच कर रहा था. फिल्म की शूटिंग कश्मीर में शुरू हो गई थी. बंटी मेरेपीछे-पीछे घूमता रहता था. कभी गाना सुनाता था तो कभी मेरे साथ हाथ पकड़कर डांस करता था. मेरे साथ सेट पर मेरी बड़ी बहन माया रहती थी. वो मुझे बंटी के साथ घूमने-फिरने से रोकती थीं. फिर भी प्यार तो प्यार ही होता है.’

फिल्म की शूटिंग के बीच कुमार गौरव की हुई रीमा कपूर से इंगेजमेंटजिंदगी में कई उतार-चढ़ाव देख चुकीं विजयता ने आगे बताया, ‘आधी फिल्म बन चुकी थी और हमारे बीच प्यार हो चुका था. राजेंद्र कुमार हमारे प्यार के खिलाफ थे. उन्होंने राजकपूर की बेटी रीमा कपूर से कुमार गौरव की इंगेजमेंट करवा दी. मैं उस फंक्शन में शामिल भी हुई थी. मैंने देखा कि डायमंड जड़ी बड़ी सी अंगूठी रीमा ने बंटी को दी है. मैंने कहा कि यह बहुत ही खूबसूरत अंगूठी है, इतना सुनते ही वह नाराज हो गया और उसे उतारने लगा लेकिन मैंने उसे समझाया.’

हिंदू लड़के से विवाह की चाहत में छोड़ी एक्टिंग, शादी के पहले हुईं प्रेग्नेंट, एक्ट्रेस ने 15 साल बाद लिए फेरे

जब कुमार गौरव ने खाई झूठी कसम‘बंटी ने इंगेजमेंट के बाद मेरे घर आना शुरू कर दिया. मैं कभी उसके घर नहीं गई लेकिन वो मुझसे मिलने आता था. मेरे मम्मी-डैडी परेशान थे. वो पूछते थे कि बंटी यहां क्यों आता है जब इसकी सगाई हो चुकी है. मां से नहीं रहा गया. उन्होंने एक दिन बंटी से पूछ लिया कि बेटा! आपकी तो सगाई हो चुकी है तो फिर आप मेरी बेटी से मिलने क्यों आते हैं? कुमार गौरव ने जवाब दिया कि मेरी सगाई जरूर हो चुकी है लेकिन मैं शादी तो विजयता से ही करूंगा. मां ने पूछा कि शादी कैसे करोगे जब तुम्हारी इंगेजमेंट पहले ही हो गई है. कुमार गौरव ने कहा कि मैं अपने पैरेंट्स से बात करूंगा और शादी करूंगा. मेरी मां कृष्ण भक्त थीं. उन्होंने दीक्षा ली थी. वह दिन में 16 माला करती थीं. मेरी मां ने कहा कि अगर तुम शादी करोगे तो तुम माला लेकर कसम खाओ. कुमार गौरव ने कसम खाई. हम लोग सब हैरान गए. थोड़े दिन बाद पता चला कि उसने रीमा कपूर से इंगेजमेंट तोड़ दी है और नम्रता दत्त से शादी कर ली है.’

जब सनी देओल ने तोड़ी थी चुप्पी, बताया डर फिल्म के बाद शाहरुख खान के साथ क्यों नहीं किया काम, छलका था दर्द

जिंदगीभर एक हिट के लिए तरसे पहली ब्लॉकबस्टर फिल्म से रातोंरात स्टार बने कुमार गौरव ने लव स्टोरी के बाद तेरी कसम, हम हैं लाजवाब, दिल तुझको दिया, गूंज और प्रतिज्ञाबद्ध जैसी कई फिल्मों में काम किया लेकिन सफलता नहीं मिली. 1986 में नाम फिल्म ने जरूर थोड़ा बहुत उनके डूबते करियर को संभाला लेकिन वह स्टारडम हासिल नहीं कर सके. वह एक्ट्रेस विजयता की मां को दी गई कसम भी पूरी नहीं कर सके. दूसरी ओर उनके पिता हर फिल्म से विजयता पंडित को निकलवाते रहे. विजयता ने अपने एक इंटरव्यू में दावा किया, ‘राजेंद्र जी हमारे प्यार के खिलाफ थे. उन्होंने लव स्टोरी के बाद मुझे हर फिल्म से निकलवा दिया. वो कहते थे कि हीरोइन से पिक्चर हिट नहीं होती, हीरो से होती है.’

Tags: Bollywood actors, Bollywood news

FIRST PUBLISHED : October 12, 2024, 12:55 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj