सुपरस्टार के बेटे के करियर पर लगा ग्रहण, लगातार हुआ फ्लॉप पर नहीं मानी हार, क्या इस दांव से पलटेगी किस्मत?
नई दिल्ली. बॉलीवुड में ऐसे कई स्टार किड्स हैं, जो एक्टिंग के दम पर नाम कमा रहे हैं और अपने पैरेंट्स से भी ज्यादा सक्सेसफुल बन चुके हैं, लेकिन कई स्टार किड्स आज भी स्ट्रगल कर रहे हैं. जिस सुपरस्टार की हम बात कर रहे हैं, उन्होंने बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक फिल्में दी. उन्होंने कई रिकॉर्ड्स भी आपने नाम किए, लेकिन उनके बेटे इंडस्ट्री में मौका मिलने के बाद भी वो मुकाम हासिल नहीं कर सके. ये एक्टर और कोई नहीं बॉलीवुड के ‘दादा’ मिथुन चक्रवर्ती है. उनके बेटे मिमोह चक्रवर्ती उर्फ महाक्षय चक्रवर्ती और नमोशी चक्रवर्ती हैं, जो बॉलीवुड में एक्टिव हैं.
नमोशी चक्रवर्ती आज 32 साल के हो गए. उन्होंने साल 2015 में अपने करियर की शुरुआत अस्सिटेंट डायरेक्टर के तौर पर शुरू की थी. उन्होंने कुछ फिल्मों में एक्टिंग भी की है, लेकिन पर्दे पर लोगों वो अपनी फिल्मों से लुभा नहीं सके. फिल्में फ्लॉप हुईं, लेकिन इसके बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी और खुद को सेकेंड चांस देने का फैसला किया.
मिथुन के बेटे नमोशी ने अपने जन्मदिन के मौके पर एक रोमांचक खबर साझा की है. अपने बर्थडे पर, नमाशी ने सोशल मीडिया पर रोमांचक खबर साझा करते हुए कहा, ‘आज अपने जन्मदिन पर, मैं एक डायरेक्शन के रूप में अपने पहले उद्यम की घोषणा करता हूं, जो मेरे होम प्रोडक्शन MYRND MOVIES के तहत बनाया जाएगा. मैं फिल्म में मुख्य भूमिका भी निभाऊंगा.’
तरण आदर्श का ट्वीट वायरल हो रहा है.
यह फिल्म एक रोमांटिक-ड्रामा बताई जा रही है. इस फिल्म में महाअक्षय चक्रवर्ती, दिशानी चक्रवर्ती, कौशिक दासगुप्ता, विष्णु वारियर, श्रीकांत वत्स, राहुल कनोडिया और सम्राट रतन जैसे कलाकार भी शामिल हैं. यह फिल्म अगले 14 फरवरी 2025 को रिलीज होगी.
‘बैड बॉय’ और ‘इंडियन फैशन फैक्ट्री’ जैसी फिल्मों में आने के बाद अब वह करियर को एक ऊंची उड़ान देने की तैयारी में हैं. पिछेल साल दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था वह जन्मजात एक्टर हैं. उन्होंने कहा था मुझे बचपन से ही अभिनय करने का जुनून था. उन्होंने यह भी साझा किया था कि वह अपने पिता मिथुन चक्रवर्ती की नकल करते थे. उनकी ही तरह तैयार होते और डायलॉग बोलते थे.
बात मिथुन दा की करें तो कोलकाता में एक बंगाली हिंदू परिवार में जन्मे, उन्होंने ‘मृगया’ (1976) से अपनी शुरुआत की, जिसके लिए उन्हें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला था. मिथुन ने ‘ताहादेर कथा’ (1992) और ‘स्वामी विवेकानन्द’ (1998) के लिए अपने नाम में दो और राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जोड़े हैं. ‘डिस्को डांसर’, ‘अग्निपथ’ और ‘द कश्मीर फाइल्स’ जैसी फिल्मों के साथ उन्होंने ये साबित किया की वो सुपरस्टार है. इसी साल उन्हें भारत के तीसरे सबसे बड़े नागरिक पुरस्कार, प्रतिष्ठित पद्म भूषण से सम्मानित किया गया है.
Tags: Entertainment news., Mithun Chakraborty
FIRST PUBLISHED : September 5, 2024, 14:07 IST