Supertech Twin Tower: कंटेनर की दीवार बनाने के साथ यह 6 काम करेगी विदेशी कंपनी, जानें यहां

नोएडा. सुपरटेक के ट्विन टावर (Supertech Twin Tower) सियान और एपेक्स को गिराने से पहले कंपनी 6 बड़े काम करेगी. नोएडा अथॉरिटी (Noida Authority) और कंपनी नहीं चाहते कि ट्विन टावर को गिराने का मामूली सा असर भी आसपास के दूसरे टावर पर पड़े. इसके लिए हर जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं. मामूली तोड़फोड़ के बाद अब ट्विन टावर में विस्फोटक (Explosive) लगाने की तैयारी चल रही है. अमेरिका (America) से कंपनी के दो और एक्सपर्ट इंजीनियर नोएडा पहुंच गए हैं. यह इंजीनियर एमरॉल्ड कोर्ट (Emrald Court) और ट्विन टावर को आपस में जोड़ रहे लिंटर को काटने की तकनीक पर भी काम करेंगे.
ट्विन टावर गिराने से पहले यह 6 बड़े काम करेगी कंपनी
सुपरटेक के ट्विन टावर सियान और एपेक्स को विस्फोटक से गिराने का काम अमेरिका और साउथ अफ्रीका की कंपनी एडिफिस कर रही है. कंपनी के भारतीय अफसरों की मानें तो ट्विन टावर के गिरने का असर किसी भी तरह से आसपास के टावर पर नहीं होगा. इसके लिए कंपनी कुछ काम पहले से कर रही है.
ट्विन टावर के आसपास मौजूद कुछ टावर्स का 100 करोड़ रुपये का बीमा कराया गया है.
ट्विन टावर और अन्य टावर्स के बीच कंटेनर की दीवार बनाई जाएगी, जिससे मलबा उन पर न गिरे.
जीओ फाइबर क्लाथ का जाल लगाया जाएगा. इससे तेज आवाज और धूल दूसरे टावर्स तक नहीं जाएगी.
Delhi-Noida से ग्रेनो वेस्ट-गाजियाबाद जाने वाले हो जाएं सावधान, यह है वजह
आसपास के टावर्स की वाइब्रेशन क्षमता और विस्फोट के वाइब्रेशन की जांच की गई है.
धूल के गुबार से बचाने के लिए फायर टेंडर और हेलीकॉप्टर से पानी छिड़कने में मदद ली जा सकती है.
22 मई विस्फोट वाले दिन एमरॉल्ड टावर खाली कराने के साथ पार्किंग भी खाली कराई जाएंगी.
300 मीटर दूर से देख सकते हैं टावर गिरते हुए
अक्सर देखा जाता है कि इस तरह से जब कहीं भी बिल्डिंग गिराई जाती है तो देखने वालों की भीड़ लग जाती है. लेकिन मौके पर मौजूद कंपनी के लोगों की मानें तो ट्विन टावर के 300 मीटर एरिया में किसी को भी जाने की अनुमति नहीं होगी. यहां तक की जब टावर गिराए जाएंगे तो आसपास की सोसाइटी में भी छतों तक पर किसी को रहने की इजाजत नहीं दी जाएगी. लेकिन 300 मीटर दूर खड़े होकर टावर को गिरते हुए देखा जा सकता है.
आपके शहर से (नोएडा)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Helicopter, Noida Authority, Supertech Twin Tower case