supply Haryana made liquor in luxury car, arrested | हरियाणा से लग्जरी कार लेकर जयपुर निकला था आरोपी, सीट के नीचे मिली ऐसी चीज, पुलिस भी हैरान
लग्जरी कार जब्त पुलिस ने उसकी लग्जरी एसयूवी भी जब्त की है। हरियाणा से आरोपी शराब की पेटियां सीटों के नीचे रखकर अकेला ही नेशनल हाईवे से लेकर आता है। अकेला होने और लग्जरी वाहन की वजह से नाकाबंदी पॉइंट पर आसानी से बिना चैकिंग के ही निकल जाता है। जयपुर में मुरलीपुरा स्थित प्लॉट में वाहन को खड़ा कर वहां पर हरियाणा निर्मित शराब को राजस्थान की विभिन्न ब्रांड की बोतलों में रिफिलिंग कर ऊंचे दाम में बेच देता है।
निर्माणाधीन मकानों से चोरी के चार आरोपी गिरफ्तार वहीं दूसरी तरफ मानसरोवर थाना पुलिस ने शुक्रवार को चोरी-नकबजनी करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से निर्माणाधीन मकान से चुराया हुआ सामान बरामद कर लिया है। डीसीपी (साउथ) दिगंत आनंद ने बताया कि भांकरोटा निवासी अमीर खान, कबीर खान, मुकेश प्रजापत और श्याम नगर निवासी मुकेश सैनी को गिरफ्तार किया गया है।
यहां तो घर में भी सुरक्षित नहीं वाहन, कैसे निकाल ले गया चोर देखें वीडियो
गिरफ्तार आरोपी दिन के समय दोपहिया वाहन पर सवार होकर निर्माणाधीन मकानों की रैकी करते है। रात में सेनेट्री और बिजली फिटिंग का सामान चोरी करके ले जाते थे। चोरी के माल को वे अपने परिचितों को सस्ते दाम में बेच देते थे। चोरी के संबंध में कमल कुमार शर्मा ने 27 नवंबर को मामला दर्ज करवाया था।
जालोर एसपी श्यामसिंह का तीन दिन में ही तबादला, ज्ञानचंद्र यादव होंगे नए पुलिस अधीक्षक