Support price centers are out of reach of farmers in bhilwara , good procurement is expected soon – News18 हिंदी

रवि पायक/भीलवाड़ाः भीलवाड़ा जिले की कृषि उपज मंडी में इन दिनों गेहूं की बंपर आवक हो रही है. आवक बढ़ने से मंडी में बने रास्ते पर गेहूं के बोरियों के ढेर लगे हुए हैं. सरकार की ओर से भीलवाड़ा में आठ केंद्रों पर एफसीआई के समर्थन मूल्य केंद्र शुरू कर दिए गए हैं. हालांकि, किसानों में अभी इन केंद्रों को देखते हुए उत्साह नहीं है. आठ में से अभी दो केंद्र पर ही खरीद शुरू हो गई है. बता दें कि समर्थन मूल्य केंद्र पर खरीद को एक पखवाड़े से भी अधिक समय हो गया है.
कृषि उपज मंडी में व्यापारी जमनालाल ने बताया कि इस साल किसानों के गेहूं की फसल अच्छी हुई है. पिछली बार की तुलना में इस बार गेहूं के दाने को भी ग्रोथ मिली है. अभी भीलवाड़ा कृषि मंडी में 1000 से अधिक बोरी जिले के आसपास के गांव से हो रही है. गेहूं के दाम के बारे में व्यापारी ने बताया कि आवक बढ़ने के चलते गेहूं के दाम 2200 रुपये से लेकर 3 हजार प्रति क्विंटल तक चल रहे हैं.
इन दो केंद्र पर पहुंच रहे किसान
मंडी के व्यापारी ने बताया कि गेहूं की बंपर आवक होने के बाद भी किसानों का भीलवाड़ा कृषि उपज मंडी में एफसीआई की ओर से स्थापित समर्थन मूल्य केंद्रों पर सन्नाटा पसरा हुआ है. जिले में खुले आठ खरीद केंद्र में से मात्र दो केंद्र पर ही किसान पहुंच रहे हैं. अभी तक मांडलगढ़ व कोटड़ी में किसानों ने 700 क्विंटल गेहूं की फसल केंद्रों पर बेची है. जिसमें मांडलगढ़ के 23 किसानों ने तो वहीं कोटडी के तीन किसानों ने केंद्र पर जाकर गेहूं को बेचा है. एफसीआई के अधिकारियों के अनुसार जल्द ही अन्य बिक्री केंद्रों पर भी खरीद होने की संभावना है.
.
Tags: Agriculture, Bhilwara news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : April 18, 2024, 09:37 IST