Supreme Court Examines DNA Banks for Missing and Unidentified | गूमे हुए मिलेंगे! गुमशुदा और अज्ञात शवों की पहचान के लिए डीएनए बैंक बनाने की मांग पर सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई

जयपुरPublished: Jan 17, 2024 06:28:30 am
नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने अनजान लाशों और गुमशुदा लोगों की पहचान के लिए डीएनए डेटा बैंक बनाने की मांग वाली जनहित याचिका पर सुनवाई को मंजूरी दे दी है। चीफ जस्टिस डी.वाई. चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ ने केंद्र सरकार, राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) और अन्य से छह हफ्ते के भीतर जवाब मांगा है। मामले पर अगली सुनवाई 1 मार्च को होने की संभावना है।
DNA profiling unidentified dead India
नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को लापता और अज्ञात शवों के डीएनए डाटा बैंक बनाने की मांग वाली जनहित याचिका पर सुनवाई की मंजूरी दी। मुख्य न्यायाधीश डी. वाई. चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ ने केंद्र सरकार, राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) और अन्य से मामले में छह हफ्ते के अंदर जवाब मांगा है। मामले की अगली सुनवाई 1 मार्च को होने की संभावना है।