Weather Update : राजस्थान में यहां बदला मौसम, आधे घंटे तक हुई बारिश, आगे ऐसा रहेगा मौसम | weather update today rain in rajasthan weather forecast

झालावाड़ जिले में बारिश
झालावाड़ जिले में लगातार चौथे दिन भी मौसम खराब रहा। सुबह से बादल छाए रहे। दोपहर बाद खानपुर, सारोला सहित कई क्षेत्रों में बूंदाबांदी हुई। भालता व मनोहरथाना में करीब आधा घंटे बारिश हुई। अचानक से आई बारिश से दोनों कस्बे में साप्ताहिक हाट में अफरा-तफरी मच गई। दुकानदारों के सामान भी गीले हो गए। मौसम के बदले मिजाज के बाद किसानों की चिंता बढ़ गई है। अभी कई किसानों के खेतों में गेहूं व लहसुन फैल रहा है। रविवार को अधिकतम तापमान 36 व न्यूनतम 21 डिग्री रहा।
आगे ऐसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, 10 और 11 अप्रेल को पूर्वी हवाएं चलेंगी, जिसके असर से दक्षिणी व दक्षिण पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में मेघगर्जन, बारिश की गतिविधियां होने की संभावना है। 10 अप्रेल को अजमेर, अलवर, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर, टोंक और उदयपुर जिले में मेघगर्जन के साथ हल्की बरसात होने के आसार है।