राजस्थान के धोरों में स्विस टेंट के बाद खेतों में ‘लग्जरी झोपड़ी’ का आनंद लिजिए, देखकर फटी रह जाएगी आपके आंखें

Agency: Rajasthan
Last Updated:February 10, 2025, 14:45 IST
Jhunjhunu News : राजस्थान के पर्यटन के नक्शे में शेखावाटी का ‘एग्रो टूरिज्म’ तेजी बढ़ रहा है. शेखावाटी के झुंझुनूं के खेतों में बन रही फाइव स्टार सुविधा वाली ‘लग्जरी झोंपड़ियां’ देसी और विदेशी पर्यटकों को खूब भ…और पढ़ें
खेतों के बीच खाट पर बैठकर खाना खाने का अनुभव पर्यटकों को बहुत पसंद आ रहा है.
हाइलाइट्स
शेखावाटी में एग्रो टूरिज्म तेजी से बढ़ रहा है।झुंझुनूं के खेतों में लग्जरी झोंपड़ियां बन रही हैं।एग्रो टूरिज्म से किसानों की आय बढ़ रही है।
झुंझुनूं. राजस्थान के पर्यटन सेक्टर में जैसलमेर जिले के मखमली धोरों के बीच लगने वाले ‘स्विस टेंट’ काफी प्रसिद्ध हो चुके हैं. इन स्विस टेंट में ठहरने के लिए पयर्टक हजारों रुपये खर्च करते हैं. वहीं अब शेखावाटी के झुंझुनूं के खेतों में बन रही फाइव स्टार सुविधाओं वाली ‘लग्जरी झोंपड़ियां’ भी खासी फेमस हो रही है. ये लग्जरी झोंपड़ियां देसी और विदेशी पर्यटकों को खींच रही है. इससे शेखावाटी की पर्यटकों के बीच एक नई पहचान बन रही है और किसानों की आय बढ़ रही है. राजस्थान पर्यटन विकास निगम भी किसानों को इसके लिए प्रोत्साहित कर रहा है.
शेखावाटी की हवेलियों और पुराने किलों को देखने के लिए देश-विदेश से पर्यटक सालभर यहां आते हैं. लेकिन अब उन्हें सिर्फ हवेलियां और किले ही नहीं बल्कि किसानों के खेतों में बनी लग्जरी झोंपड़ियां भी आकर्षित कर रही हैं. खेतों के बीच खाट पर बैठकर खाना खाने का अनुभव पर्यटकों को बहुत पसंद आ रहा है. इसे एग्रो टूरिज्म कहते हैं. यह साल दर साल लोकप्रिय हो रहा है.
झुंझुनूं में तेजी से बढ़ रहा है एग्रो टूरिज्मझुंझुनूं जिला मुख्यालय से 8 किलोमीटर दूर बुडाना गांव के खेत में लग्जरी झोंपड़ियां बनी है. यह झुंझुनूं में तेजी से बढ़ रहे एग्रो टूरिज्म का एक उदाहरण है. अब इस तरह की झोपड़ियां कई खेतों में बनने लगी है. इन लग्जरी झोंपड़ियों में रहने के लिए देश-विदेश से पर्यटक आ रहे हैं. उन्हें फाइव स्टार होटलों से ज्यादा इन झोंपड़ियों में रहना अच्छा लग रहा है. वे कई दिनों तक इन झोंपड़ियों में रहकर शेखावाटी की संस्कृति को जान रहे हैं. हवेलियों और किलों की चित्रकारी देखकर वाह-वाह कर रहे हैं.
किसान पर्यटकों की आवभगत कर रहे हैंदरअसल झुंझुनूं में सालभर आने वाले देशी और विदेशी पर्यटक अब एग्रो टूरिज्म का आनंद भी ले रहे हैं. ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन विभाग लगातार किसानों को प्रेरित कर रहा है. पर्यटन विभाग के प्रयासों से ये देसी और विदेशी पर्यटक अब झुंझुनूं जिले के खेतों में बनी लग्जरी झोंपड़ियों और बगीचों में पहुंच रहे हैं. झुंझुनूं के किसान उनकी आवभगत कर रहे हैं.
एग्रो टूरिज्म से किसानों की आय भी बढ़ेगीबुडाना के किसान जमील पठान ने अपने खेत में पर्यटकों के लिए एग्रो टूरिज्म की एक वाटिका तैयार की है. इस वाटिका में देशी और विदेशी पर्यटक एग्रो टूरिज्म का आनंद लेते हैं. जमील पठान ने बताया कि शेखावाटी आने वाले पर्यटक अब एग्रो टूरिज्म के लिए भी आ रहे हैं. एग्रो टूरिज्म से शेखावाटी की पहचान भी बदलेगी और अन्य प्रदेशों के पर्यटक भी शेखावाटी की ओर रुख करेंगे. शेखावाटी में हेरिटेज के साथ-साथ एग्रो टूरिज्म का पर्यटक आनंद ले सकेंगे. एग्रो टूरिज्म से किसानों की आय भी बढ़ेगी और ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार के अवसर भी मिलेंगे.
लोक कलाकारों तथा हस्तशिल्पियों को भी प्रोत्साहन मिल रहा हैपर्यटन विभाग के सहायक निदेशक देवेंद्र चौधरी ने बताया कि राजस्थान में ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा मिल रहा है. किसान अपने खेतों में एग्रो टूरिज्म की व्यवस्था कर देशी-विदेशी पर्यटकों को नया अनुभव करवा रहे हैं. शेखावाटी के भित्ति चित्र, कुएं, बावड़ियां और पुरातत्व हवेलियों को देखने के लिए देशी और विदेशी पर्यटक बरसों से आ रहे हैं. किन अब एग्रो टूरिज्म के जरिए वे ग्रामीण परिवेश, विरासत, कला और संस्कृति का अनुभव कर रहे हैं.उनका फीडबैक भी अच्छा आ रहा है. विदेशी पर्यटक रूरल टूरिज्म को नजदीक से महसूस कर रहे हैं. इससे रोजगार में बढ़ोतरी हो रही है और लोक कलाकारों तथा हस्तशिल्पियों को भी प्रोत्साहन मिल रहा है.
फाइव स्टार होटलों के मजे भूल जाएंगेआप भी सर्दी के मौसम में खेतों के बीच बनी लग्जरी झोंपड़ी में रात बिताकर फाइव स्टार होटलों के मजे भूल जाएंगे. देशी खाना, देशी रहना और खेतों के बीच समय बिताकर प्रकृति से रू-ब-रू होने का मौका पाने के लिए शेखावाटी के झुंझुनूं आ सकते हैं. एग्रो टूरिज्म से न केवल ग्रामीण टूरिज्म को बढ़ावा मिल रहा है, बल्कि यहां की कला और संस्कृति को पर्यटक नजदीक से देखकर WOW बोले बिना नहीं रहते हैं. इसके साथ ही डीजे नाइट को छोड़कर स्थानीय लोक कलाकारों के गीत-संगीत की लाइव परफॉर्मेंस देखकर आप खुद भी झूमने को मजबूर हो जाएंगे.
Location :
Jhunjhunu,Jhunjhunu,Rajasthan
First Published :
February 10, 2025, 14:45 IST
homerajasthan
राजस्थान के धोरों में स्विस टेंट के बाद खेतों में लग्जरी झोपड़ी का आनंद लिजिए