supreme court issued notice to central madhya pradesh and rajasthan governments on freebies eci | चुनावी उपहारों पर Supreme Court का डंडा, राजस्थान, मध्य प्रदेश और केंद्र सरकार को नोटिस

Supreme Court On Freebies: एक जनहित याचिका पर संज्ञान लेते हुए शीर्ष अदालत ने मध्य प्रदेश-राजस्थान और केंद्र सरकार को नोटिस भेजा है। साथ ही Supreme कोर्ट ने चुनाव आयोग (EC) से भी जवाब मांगा है।
Supreme Court On Freebies: इस साल नवंबर-दिसंबर में राजस्थान, मध्य प्रदेश, छतीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव होने हैं। अपनी सरकार को बचाने के लिए चुनाव से पहले सरकारें बेहिसाब पैसे खर्च कर रही हैं। दूसरे शब्दों में कहे तो यहां सरकारें रेवड़ी कल्चर को खूब बढ़ावा दे रही है।इसी गंभीर मुद्दे को लेकर देश की सर्वोच्च अदालत में एक जनहित याचिका दायर की गई है।इसमें याचिकाकर्ता ने साफ़ कहा है कि मध्य प्रदेश और राजस्थान में सरकारें विधानसभा चुनावों से पहले मुफ्त की रेवड़ियां बांट रही है। इस पर जल्द से जल्द रोक लगाई जाए। इसी पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने MP, राजस्थान और केंद्र की मोदी सरकार को नोटिस जारी किया है।