सुप्रीम कोर्ट: ‘मियां-तियां’ या ‘पाकिस्तानी’ कहना धार्मिक ठेस नहीं

Last Updated:March 05, 2025, 08:33 IST
हाल ही में सुप्रीमकोर्ट में एक मामला पहुंचा, जिसमें एक अधिकारी ने मामला दर्ज कराया कि मियां-तियां और पाकिस्तानी कहकर उसको अपमानित किया गया है. क्या आपको मालूम है कि ये मियां शब्द आया कहां से.
हाइलाइट्स
सुप्रीम कोर्ट में मियां-तियां कहने का मामला पहुंचामियां शब्द उर्दू और फारसी से आया हैमुगल काल में मियां शब्द का प्रयोग सम्मानसूचक था
दरअसल झारखंड के एक शख्स ने सूचना अधिकार के तहत जानकारी देने वाले अधिकारी से उसके धर्म के चलते दुर्व्यवहार किया. उसे मियां-तियां और पाकिस्तानी कहा. ये मामला जब सुप्रीम कोर्ट पहुंचा तो शीर्ष अदालत ने अपने फ़ैसले में कहा है कि किसी को ‘मियां-तियां’ या ‘पाकिस्तानी’ कहना ग़लत भले हो. लेकिन इससे उस पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का अपराध नहीं बनता. कोर्ट ने आरोपी को बरी कर दिया.
आरोपी का नाम हरिनंदन सिंह है, जो झारखंड के चास इलाक़े का है. अब ये जानते हैं कि मुस्लिमों को मियां बोलने का चलन कैसे शुरू हुआ. ये शब्द भारत की धरती पर ही उपजा या कहीं और से आया. इसका मतलब क्या होता है.
कैसे मियां शब्द बोला जाने लगाभारत में “मियां” शब्द का प्रयोग मुसलमानों के संदर्भ में कई कारणों से प्रचलित हुआ. यह शब्द मूल रूप से उर्दू और फारसी से आया है, जहां “मियां” का अर्थ होता है “श्रीमान” या “महाशय” – यानि एक सम्मानसूचक संबोधन. फारसी में इसका अर्थ “स्वामी”, “मालिक” या “भद्र पुरुष” भी होता है. यह शब्द सम्मान और स्नेह का भाव व्यक्त करने के लिए उपयोग किया जाता रहा है. ऐतिहासिक रूप से, यह मुगल काल में पुरुषों के लिए एक सामान्य संबोधन था, खासकर मुस्लिम समुदाय में.
प्रतीकात्मक तस्वीर (image generated by Meta AI)
मियां का मतलबसमय के साथ भारत के अलग अलग क्षेत्रों में इस शब्द का प्रयोग मुसलमानों को संबोधित करने के लिए सामान्य तौर पर होने लगा. कुछ संदर्भों में यह तटस्थ या सम्मानजनक रूप में इस्तेमाल होता है, जैसे “मियां जी” कहकर किसी को आदर देना. हालांकि, कुछ जगहों पर इस शब्द का इस्तेमाल कभी-कभी व्यंग्यात्मक रूप में भी होता है.
उत्तर भारत में, खासकर उत्तर प्रदेश और बिहार जैसे क्षेत्रों में, “मियां” मुस्लिम पुरुषों के लिए एक पहचान के रूप में स्थापित हो चुका है. क्या ये शब्द भारत की धरती पर ही पैदा हुआ या फिर मुगल इसे लेकर आए.
मुगल काल में हुई इसकी शुरुआत“मियां” शब्द का प्रयोग भारत में मुगल काल (16वीं से 19वीं सदी) से जोड़ा जा सकता है. ये मूल रूप से फारसी और उर्दू भाषा से आया, जहां “मियां” का अर्थ “श्रीमान” या “मालिक” होता था. इसे सम्मानसूचक संबोधन के रूप में इस्तेमाल किया जाता था. मुगल शासन के दौरान, उर्दू और फारसी का प्रभाव भारतीय भाषाओं और संस्कृति पर गहरा पड़ा, खासकर उत्तर भारत में.
प्रतीकात्मक तस्वीर (image generated by Meta AI)
तब ये पहचान भी बताता थाइस दौरान “मियां” एक सामान्य संबोधन बन गया, जो मुस्लिम पुरुषों के लिए खास तौर पर प्रचलित हुआ. यह शब्द दरबारों, साहित्य और रोज़मर्रा की बातचीत में इस्तेमाल होने लगा. 18वीं और 19वीं सदी में, जब मुगल साम्राज्य कमज़ोर हुआ और ब्रिटिश शासन बढ़ा, तो “मियां” का प्रयोग मुस्लिम समुदाय के बीच एक पहचान के रूप में और मज़बूत हुआ.
सामान्य संबोधनउर्दू कविता और गद्य में भी इसका इस्तेमाल आम था, जैसे कि मिर्ज़ा ग़ालिब और अन्य शायरों की रचनाओं में. इस तरह, यह शब्द धीरे-धीरे मुसलमानों के लिए एक सामान्य संबोधन या पहचान सा बन गया.
“मियां” को अब अजीब क्यों माना जाने लगा?आज के समय में “मियां” शब्द का प्रयोग कुछ संदर्भों में अजीब या असहज माना जाने लगा है. हाल के दशकों में, कुछ जगहों पर “मियां” को व्यंग्य या ताने के तौर पर इस्तेमाल किया जाने लगा है, खासकर गैर-मुस्लिम समुदायों द्वारा.
क्या अब ये शब्द संवेदनशीलभारत में बढ़ते धार्मिक ध्रुवीकरण ने भी इस शब्द को संवेदनशील बना दिया है. हिंदी और अंग्रेजी के आधुनिक रूपों में “मियां” जैसे शब्दों का स्थान कम हो गया है. लोग अब “सर”, “भाई”, या “दोस्त” जैसे शब्दों को तरजीह देते हैं.
पाकिस्तान में उपयोगपाकिस्तान में, “मियां” शब्द का उपयोग आमतौर पर एक सम्मानजनक संबोधन के रूप में किया जाता है, खासकर बुजुर्गों और सम्मानित व्यक्तियों के लिए. बांग्लादेश में, “मियां” शब्द का उपयोग मुस्लिम समुदाय के लोगों के लिए एक सामान्य संबोधन के रूप में किया जाता है. “मियां” शब्द का उपयोग मध्य पूर्व और अन्य मुस्लिम बहुल देशों में भी किया जाता है, हालांकि इसका उपयोग भारत और पाकिस्तान जितना आम नहीं है. बेशक मियां शब्द फारस से आया है लेकिन अब ईरान में इस शब्द का प्रयोग ज्यादा नहीं होता है.
Location :
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
First Published :
March 05, 2025, 08:33 IST
homeknowledge
मुस्लिमों को मियां क्यों कहा जाता है, ये मामला सुप्रीम कोर्ट तक क्यों पहुंचा