Supreme Court on Nuh Violence Haryana Says Stop Inflammatory Statement | नूंह हिंसा पर सुप्रीम कोर्ट का सख्त निर्देश, कहा- भड़काऊ बयानबाजी ना हो, सड़कों पर तोड़फोड़ बंद करें

नई दिल्लीPublished: Aug 02, 2023 03:50:00 pm
Supreme Court on Nuh Violence: नूंह में हुई हिंसा के बाद हरियाणा के कई जिलों के साथ-साथ दिल्ली-एनसीआर में भी माहौल तनावपूर्ण है। आज इस हिंसा के खिलाफ विश्व हिंदू परिषद ने पूरे देश में विरोध-प्रदर्शन किए। इधर यह मामला सुप्रीम कोर्ट में भी पहुंचा। जहां सुप्रीम कोर्ट ने भड़काऊ बयानबाजी और सड़कों पर तोड़फोड़ बंद करने का सख्त निर्देश दिया।
नूंह हिंसा पर सुप्रीम कोर्ट का सख्त निर्देश, कहा- भड़काऊ बयानबाजी ना हो
Supreme Court on Nuh Violence: सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा के मामले में सुनवाई की। नूंह-मेवात से भड़की इस हिंसा में अभी तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है। सैकड़ों दुकानों में उपद्रवियों ने तोड़फोड़ की, दर्जनों वाहन फूंक दिए। इस हिंसा के मामले में बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने सख्त रुख अख्तियार करते हुए हरियाणा, यूपी और दिल्ली राज्य सरकार को साफ कहा कि अतिरिक्त फोर्स की जरूरत पड़े तो मंगा लीजिए, लेकिन ये सुनिश्चित किया जाए कि जानमाल का नुकसान न हो। न ही किसी समुदाय के खिलाफ नफरत फैलाने वाले या भड़काने वाले बयान या भाषण हों। सड़कों पर तोड़फोड़ तुरंत बंद हो। अब देखना है कि सु्प्रीम कोर्ट के इस निर्देश का कितना पालन हो पाता है? क्योंकि नूंह से भड़की इस हिंसा की आग की तपिश दिल्ली-एनसीआर तक महसूस की जा रही है।