सदाशिव अमरापुरकर से नवाजुद्दीन तक, ट्रांसजेंडर बन लूटी महफिल, आसान नहीं थी 7 कलाकारों के लिए राह, 1 वजह से…

मुंबई. फिल्मी दुनिया में आपने कई ऐसी फिल्में देखी होंगी, जिनमें ट्रांसजेंडर का किरदार प्रमुखता से दिखाया गया है. पर्दे पर मारधाड़ करने वाले ये हीरो जब दिलकश अदाओं को लेकर दर्शकों के सामने आए तो सभी को हैरान कर दिया. कई फिल्में तो ऐसी रही हैं, जिनमें इन एक्टर्स लीड हीरोइन के किरदार की चमक भी अपनी खूबसूरती से फीकी कर दी. लेकिन पर्दे पर खुद को बिल्कुल जुदा अंदाज में दिखाना इनके लिए आसान नहीं रहा. इसके पीछे उन्होंने काफी मेहनत की और सभी कलाकारों के सफल होने के पीछे एक प्रमुख कारण है.
20 दिसम्बर 1991 को आई फिल्म ‘सड़क’ (Sadak) का जैसे ही जिक्र होता है, सबसे पहले फिल्म से ‘महारानी’ (Maharani) का किरदार नजर आता है. प्रतिभाशाली कलाकार सदाशिव अमरापुरकर ने इस किरदार को इतनी शिद्दत से निभाया था कि यह फिल्म की जान बन गया था. यह उनके पिछले निभाए किरदारों से बिल्कुल अलग था. अपने एक इंटरव्यू में सदाशिव ने कहा था कि इस तरह का किरदार उनके लिए बिल्कुल अलग रहा और इसके लिए उन्हें रोल को समझने के लिए काफी स्टडी करनी पड़ी थी.
किरदार में रमने की प्रतिभा
सदाशिव के अलावा ‘रज्जो’ में महेश मांजरेकर, ‘शबनम मौसी’ में आशुतोष राणा, ‘बुलेट राजा’ में रवि किशन, तमन्ना में परेश रावल, ‘गंगूबाई कठियावाड़ी’ में विजय राज, ‘लक्ष्मी’ में अक्षय कुमार और शरद केलकर आदि ने पर्दे पर बड़ी खूबसूरती से लीक से हटकर किरदार निभाया है. खास बात यह रही कि इन्हों फिल्म की लीड एक्ट्रेस से ज्यादा सुर्खियां बटोरीं. इन किरदारों को निभाना किसी के लिए भी आसान नहीं रहा. लेकिन एक बात जो सभी में कॉमन थी वह थी किरदार में रमने की प्रतिभा. ये कलाकार किरदार में इस कदर डूबे कि पर्दे पर इनकी अलग पहचान बन गई.

Haddi Movie
खुद रहे ट्रांसजेंडर्स के साथ
नवाजुद्दीन सिद्दीकी बीते कुछ दिनों से अपने पारिवारिक विवादों को लेकर चर्चा में हैं लेकिन इससे पहले वे फिल्म ‘हड्डी’ में अपने लुक को लेकर सुर्खियों में थे. जब फिल्म से उनका लुक सामने आया तो एक बारगी तो दर्शकों अपनी आंखों पर विश्वास ही नहीं हुआ. नवाज फिल्म में ट्रांसजेंडर की भूमिका में हैं. इसे लेकर उनका कहना था, ‘फिल्म में अपने किरदार में रमने के लिए मैं 20 से 25 ट्रांसजेंडर्स के बीच रहा और उनके रहन सहन को समझने की कोशिश की. मैं किरदार को सिर्फ ऊपर से नहीं करना चाहता था.’ नवाज की फिल्म इसी साल रिलीज होगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ashutosh rana, Mahesh Manjrekar, Nawazuddin siddiqui, Paresh rawal
FIRST PUBLISHED : April 11, 2023, 07:20 IST