क्या लोकसभा चुनाव के कारण बदल जाएगा CUET UG परीक्षा का शेड्यूल? | CUET UG 2024, Loksabha Election 2024, CUET UG exam dates

दरअसल, सीयूईटी यूजी परीक्षा की टेंटेटिव डेट्स 15 मई से 31 मई के बीच है, जोकि अब लोकसभा चुनाव की तारीखों से टकरा रही हैं। गौरतलब है कि यूजीसी के चेयरमैन ने कहा था कि लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) के कारण परीक्षा के समय में बदलाव हो सकते हैं। CUET UG की परीक्षाओं की डेट्स अस्थाई है।
NTA ने नहीं की है बदलाव की घोषणा
इधर, एनटीए की ओर से CUET-UG परीक्षाओं में कोई बदलाव की घोषणा नहीं की गई है। इस लिहाज से देखें तो लोकसभा चुनाव के कारण सीयूईटी परीक्षाओं की डेट्स में कोई बदलाव नहीं होंगे। हालांकि, अभी इसकी पुष्टि नहीं करते।
परीक्षा के पैटर्न में हुए हैं ये बदलाव
बता दें, इससे पहले सीयूईटी में विषय संबंधित बदलाव भी किए गए थे। सीयूईटी ने छात्रों को दो नए विषय का विकल्प दिया है, जिसमें एक फैशन स्टडीज है और दूसरा टूरिज्म शामिल है। इन दो नए विषयों के साथ डोमेन स्पेसिफिक विषयों की संख्या 29 हो गई है। अब छात्रों के पास 63 विषय हैं। वहीं छात्र अधिकतम 6 विषय चुन सकता है। इन 63 विषय में 33 भाषाएं हैं, 29 डोमेन स्पेसिफिक टेस्ट और 1 जनरल टेस्ट शामिल है। NTA ने छात्रों को कम से कम एक भाषा चुनने की सलाह दी है।