लॉर्ड्स में पहली बार टेस्ट मैच खेलेगी भारतीय महिला टीम, जानें शेड्यूल

लंदन. भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए लॉर्ड्स ने अपने दरवाजे खोल दिए हैं. इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने घोषणा की है कि ऐतिहासिक लॉर्ड्स स्टेडियम 2026 में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले महिला टेस्ट की मेजबानी करेगा. यह पहली बार होगा जब यह मैदान इन दोनों टीमों के बीच टेस्ट मैच की मेजबानी करेगा.
ईसीबी ने अपनी वेबसाइट पर कहा कि जुलाई 2025 में भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के बाद भारतीय टीम 2026 में एकमात्र टेस्ट के लिए वापस आएगी. भारतीय टीम अगले साल 28 जून से 12 जुलाई के बीच पांच मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज टीम इसके बाद क्रमश: 16 (साउथम्पटन), 19 (लंदन) और 22 जुलाई (चेस्टर ली स्ट्रीट) को तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी.
ईसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रिचर्ड गौल्ड ने कहा, ‘मुझे इस बात की भी खुशी है कि भारतीय महिला टीम 2026 में लॉर्ड्स में पहले महिला टेस्ट मैच में इंग्लैंड की महिला टीम से भिड़ने के लिए वापसी करेंगी. यह वास्तव में एक विशेष अवसर होगा.’ ईसीबी ने कहा, ‘यह भी पुष्टि की गई है कि भारतीय टीम 2026 में लॉर्ड्स में एकमात्र टेस्ट मैच के लिए वापस आएगी. इस मैदान पर इन दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाला यह पहला टेस्ट मैच होगा.’
इंग्लैंड की महिलाओं ने पिछले तीन साल से लॉर्ड्स में सफेद गेंद वाले मैच खेले हैं. अगले साल एक और मैच निर्धारित है, लेकिन यह पहली बार होगा जब मैदान महिला टेस्ट मैच में भारत की मेजबानी करेगा. भारतीय टीम ने अपनी सरजमीं पर पिछले साल दिसंबर में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बाद इस साल जून-जुलाई में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपनी सरजमीं पर खेले गए टेस्ट मैचों में जीत दर्ज की है. भारत ने इंग्लैंड में अपना पिछला टेस्ट मैच 2021 में ब्रिस्टल में खेला था. यह मैच ड्रॉ पर छूटा था.
Tags: India Vs England, Indian Womens Cricket, Indian Womens Team
FIRST PUBLISHED : August 22, 2024, 21:45 IST