Entertainment
Suriya was once a manager in a factory for a thousand rupees a month | फिल्म इंडस्ट्री में है पूरा फैमली, फिर भी एक हजार रुपये महीने पर फैक्ट्री में काम करते थे सूर्या, जानिए ऐसा क्यों?

मुंबईPublished: Jul 23, 2023 02:24:17 pm
Suriya Birthday Story: सूर्या तमिल एक्टर शिवकुमार के बेटे हैं और उनके भाई कार्थी भी साउथ के दिग्गज एक्टर हैं। फिल्मी दुनिया से ताल्लुक होने के बाद भी सूर्या ने हजार रुपये महीने पर फैक्ट्री में काम करते थे।
मेगास्टार सूर्या
Suriya Birthday Story: फिल्म इंडस्ट्री में हर साल कई लोग हीरो बनने आते हैं। कोई अपनी दमदार अदाकारी से तमाम दिलों में जगह बना पते हैं। तो वहीं कई फ्लॉप स्टार का टैग लेकर घर वापसी कर जाते हैं। कुछ ऐसी ही कहानी है तमिल सुपर स्टार एक्टर सूर्या की। 23 जुलाई साल 1975 के दिन तमिलनाडु के चेन्नई में सूर्या का जन्म हुआ था।