सूर्या-श्रेयस और रहाणे आइकन प्लेयर… आईपीएल फाइनल के एक दिन बाद शुरू होगी बड़ी टी20 लीग, म्हात्रे दिखाएंगे जलवा

Last Updated:May 20, 2025, 21:06 IST
T20 Mumbai League: आईपीएल 2025 के बाद टी20 मुंबई लीग का शेड्यूल भी बदल गया है. यह टूर्नामेंट आईपीएल फाइनल के ठीक एक दिन बाद शुरू होगा.
टी20 मुंबई लीग, आईपीएल फाइनल के एक दिन बाद शुरू होगी.
मुंबई. आईपीएल 2025 के बाद टी20 मुंबई लीग का शेड्यूल भी बदल गया है. मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) ने मंगलवार को टी20 मुंबई लीग के संशोधित कार्यक्रम की घोषणा की. अब यह टूर्नामेंट 4 से 12 जून तक दो मैदानों पर खेला जाएगा. पहले यह टूर्नामेंट 26 मई से आठ जून तक वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना था. बदले कार्यक्रम के अनुसार अब इसके कुछ मैच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में भी खेले जाएंगे.
टी20 मुंबई लीग, आईपीएल के समापन के एक दिन बाद शुरू होगा, जो इसके पिछले कार्यक्रम की तरह है. लीग चरण के दौरान दोनों स्थानों पर एक दिन में चार मैच खेले जाएंगे. इसमें कुल 23 मैच खेले जाएंगे. डीवाई पाटिल स्टेडियम में दिन का पहला मैच सुबह 10:30 बजे शुरू होगा और दूसरा मैच शाम 5:30 बजे से शुरू होगा. इसी तरह, वानखेड़े स्टेडियम दोपहर 2:30 बजे और शाम 7:30 बजे अपने मैचों की मेजबानी करेगा.
IPL 2025 Playoffs: मुंबई इंडियंस रेस में आगे, दिल्ली कैपिटल्स से हारकर भी खेल सकती है प्लेऑफ, जानिए कैसे
लगभग छह साल के अंतराल के बाद आयोजित किए जा रहे टी20 मुंबई लीग के तीसरे सत्र में कुल आठ टीमें भाग लेंगी. प्रत्येक टीम लीग चरण में पांच मैच खेलेगी और शीर्ष चार टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी, जो 10 जून को वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. आयोजको ने बताया, ‘फाइनल 12 जून को वानखेड़े स्टेडियम में ही होगा. सेमीफाइनल और फाइनल दोनों के लिए क्रमशः 11 जून और 13 जून को रिजर्व दिन होंगे.’
—- Polls module would be displayed here —-
टी20 मुंबई लीग में कई भारतीय क्रिकेटर इसके ‘आइकन खिलाड़ी’ है. इनमें टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, पृथ्वी शॉ और शिवम दुबे शामिल हैं. शार्दुल ठाकुर, सरफराज खान, तनुश कोटियन और तुषार देशपांडे जैसे अन्य ‘आइकन खिलाड़ी’ इस प्रतियोगिता से बाहर हो सकते हैं, क्योंकि उन्हें 30 मई से शुरू होने वाले इंग्लैंड दौरे के लिए भारत ए टीम में चुना गया है.
इस टूर्नामेंट में आयुष म्हात्रे, अंगकृष रघुवंशी, सूर्यांश शेडगे और मुशीर खान जैसे मुंबई के अन्य खिलाड़ी भी शामिल होंगे. ये सभी वर्तमान में आईपीएल में खेलने में व्यस्त हैं. आईपीएल के कार्यक्रम में बदलाव के बाद टूर्नामेंट के कार्यक्रम में संशोधन किया गया और एमसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि वे चुनौतियों के बावजूद टूर्नामेंट आयोजित करने के लिए दृढ़ हैं.
विजय प्रभात शुक्लाAssociate Editor
दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड…और पढ़ें
दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड… और पढ़ें
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंLocation :
Delhi,Delhi,Delhi
homecricket
सूर्या-श्रेयस और रहाणे आइकन प्लेयर! IPL FINAL के एक दिन बाद शुरू होगी बड़ी लीग