Sports

सूर्यकुमार हमें छोड़कर कहीं नहीं जा रहे… मुंबई-गोवा की लड़ाई में आया एमसीए | Suryakumar Yadav denies Goa rumors will play for Mumbai Cricket team clarifies MCA

Last Updated:April 03, 2025, 17:28 IST

सूर्यकुमार यादव क्या मुंबई से गोवा क्रिकेट टीम का रुख कर सकते हैं. मीडिया में आई इस खबर के बाद सूर्या से लेकर एमसीए तक एक्टिव हो गए हैं. सूर्या ने इस खबर को खारिज किया तो एमसीए ने भी अपना रुख साफ कर दिया है. सूर्या हमें छोड़कर कहीं नहीं जा रहे... मुंबई-गोवा की लड़ाई में MCA की एंट्री

सूर्यकुमार यादव ने मुंबई क्रिकेट टीम को छोड़ने की खबरों को अफवाह करार दिया है.

मुंबई. मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) ने गुरुवार को उन खबरों का खंडन किया कि सूर्यकुमार यादव अपने कुछ साथियों के साथ आगामी रणजी ट्रॉफी सत्र के लिए गोवा जाने की योजना बना रहे हैं. एमसीए ने कहा कि भारत का टी20 कप्तान खेल के प्रत्येक प्रारूप में मुंबई का प्रतिनिधित्व करने के लिए प्रतिबद्ध है.

मुंबई के ओपनर यशस्वी जायसवाल रणजी टीम के कुछ सीनियर खिलाड़ियों के साथ कथित मतभेदों के कारण पहले ही मुंबई से गोवा जाने की घोषणा कर चुके हैं. जायसवाल हालांकि तभी गोवा की टीम से जुड़ पाएंगे जब भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) अपनी अंतर-राज्य स्थानांतरण विंडो खोलेगा. मीडिया रिपोर्ट में बुधवार को दावा किया गया था कि सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली मुंबई रणजी टीम छोड़ सकते हैं. बाद में में सूर्यकुमार ने खुद ही अपने एक्स हैंडल पर इस रिपोर्ट को खारिज कर दिया था.

एमसीए सचिव अभय हदाप ने एक बयान में कहा, ‘मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) को सूर्यकुमार यादव के कुछ अन्य खिलाड़ियों के साथ गोवा की टीम से जुड़ने को लेकर सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहों की जानकारी है.’ उन्होंने कहा, ‘एमसीए के अधिकारियों ने आज सुबह सूर्या से बात की और हम पुष्टि कर सकते हैं कि ये अफवाह पूरी तरह से निराधार और झूठी है. सूर्यकुमार यादव मुंबई की तरफ से खेलने के लिए प्रतिबद्ध हैं और वह मुंबई का प्रतिनिधित्व करने में बहुत गर्व महसूस करते हैं.’

एमसीए के सचिव ने कहा, ‘हम सभी से गलत सूचना फैलाने से बचने और हमारे खिलाड़ियों का समर्थन करने का आग्रह करते हैं.’ इस बात की भी पुष्टि की जा सकती है कि हैदराबाद के लिए खेलने वाले तिलक वर्मा के गोवा में जाने की खबरें गलत पाई गई हैं.

Location :

Delhi,Delhi,Delhi

First Published :

April 03, 2025, 17:28 IST

homecricket

सूर्या हमें छोड़कर कहीं नहीं जा रहे… मुंबई-गोवा की लड़ाई में MCA की एंट्री

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj