Suryakumar Yadav Picks Ideal Opponent For T20 World Cup Final: पाकिस्तान या साउथ अफ्रीका नहीं… सूर्यकुमार यादव टी20 वर्ल्ड कप फाइनल इस टीम के खिलाफ खेलना चाहते हैं

Last Updated:November 25, 2025, 23:44 IST
Suryakumar Yadav Picks Ideal Opponent For T20 World Cup 2026 Final: सूर्यकुमार यादव को अभी भी 2023 विश्व कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मिली हार कचोटती है. सूर्या ने कहा है कि आगामी टी20 विश्व कप के फाइनल में वह ऑस्ट्रेलिया से भिड़ना चाहेंगे. सूर्या ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया से वो अहमदाबाद में ही भिड़ना चाहेंगे.
सूर्यकुमार अगले टी20 विश्व कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ना चाहते हैं.
मुंबई. कप्तान सूर्यकुमार यादव रोहित शर्मा की उस शानदार टीम का हिस्सा थे जिसने अहमदाबाद में फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शिकस्त से पहले 2023 वनडे विश्व कप में लगातार 10 मैच जीते थे. सूर्या अब अगले साल उसी जगह पर टी20 विश्व कप के खिताबी मुकाबले में उनके साथ खेलना चाहते हैं. मंगलवार को गत चैंपियन भारत को 2026 टी20 विश्व कप के लिए पाकिस्तान, अमेरिका, नीदरलैंड और नामीबिया के साथ ग्रुप ए में रखा गया जबकि ऑस्ट्रेलिया को श्रीलंका, आयरलैंड, जिम्बाब्वे और ओमान के साथ ग्रुप बी में जगह मिली है.
भारत ने 2023 में 19 नवंबर को हुए उस फाइनल के बाद से ऑस्ट्रेलिया को दो मैचों में हराया है लेकिन उन्हें फाइनल मुकाबले में हराने की इच्छा उन खिलाड़ियों के मन में बनी हुई है जिन्होंने तब से दो आईसीसी टूर्नामेंट जीते हैं. भारत ने पिछले टी20 विश्व कप के सुपर आठ मैच में ऑस्ट्रेलिया को 24 रन से हराया था और इस साल चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में भी उन्हें चार विकेट से हराया था. जब उनसे पूछा गया कि अगले साल के टी20 विश्व कप फाइनल मुकाबले में वह किस टीम का सामना करना चाहेंगे तो सूर्यकुमार ने बिना देर किए जवाब दिया, ‘अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम, ऑस्ट्रेलिया.’
सूर्यकुमार अगले टी20 विश्व कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ना चाहते हैं.
भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी उनकी बात का समर्थन किया जिनकी टीम ने हाल ही के विश्व कप के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद खिताब जीता था. उन्होंने यहां टी20 विश्व कप के कार्यक्रमों और स्थलों की घोषणा के लिए हुए कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया ही एकमात्र टीम है जिसे हम हराना चाहते हैं क्योंकि यह वह खेल है जो आपके साथ रहता है.’
सात फरवरी से आठ मार्च तक चलने वाले टूर्नामेंट का आयोजन आठ स्थलों पर होगा. इसमें पांच भारत और तीन श्रीलंका के होंगे. बीस टीमों के टूर्नामेंट में कुल 55 मैच होंगे. इसमें पहली बार खेल रही इटली भी शामिल है. टीमों को पांच-पांच के चार ग्रुप में विभाजित किया जाएगा, जिसमें से आठ टीमें सुपर आठ चरण में पहुंचेंगी. इसके बाद चार टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी, जो कोलकाता या कोलंबो और मुंबई में खेले जाएंगे. फाइनल अहमदाबाद या कोलंबो में होगा, जो पाकिस्तान की स्थिति पर निर्भर करेगा.
Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
November 25, 2025, 23:44 IST
homecricket
पाक-साउथ अफ्रीका नहीं, सूर्या विश्व कप फाइनल इस टीम के खिलाफ खेलना चाहते हैं



