Sports

Suryakumar Yadav reacts on ind vs pak clash 15 feb 2026: भारत-पाक मैच को लेकर क्या बोले सूर्यकुमार यादव? 15 फरवरी को फिर टक्कर

Last Updated:November 25, 2025, 23:16 IST

Suryakumar Yadav reacts on ind vs pak clash 15 feb 2026: सूर्यकुमार यादव आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2026 में भारतीय टीम के कप्तान होंगे. टी20 विश्व कप शेड्यूल अनाउंसमेंट के मौके पर सूर्या ने कहा कि सभी लोगों की तरह हम भी भारत और पाकिस्तान मुकाबले को लेकर काफी उत्साहित हैं. हम एशिया कप में तीन बार टकराए. भारत और पाकिस्तान 15 फरवरी को कोलंबो में टकराएंगे. भारत-पाक मैच को लेकर क्या बोले सूर्यकुमार यादव? 15 फरवरी को फिर टक्करभारत और पाकिस्तान के बीच 15 फरवरी को मुकाबला.

नई दिल्ली. सूर्यकुमार यादव ने कहा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेलने को लेकर खिलाड़ी हमेशा उत्साहित रहते हैं. हमारी टीम भी पाकिस्तान से टकराने को तैयार है. सूर्या ने कहा कि जैसा आपने एशिया कप में देखा कि हमारा फोकस सिर्फ खेल पर था. हमने अच्छा समय बताया. टी20 विश्व कप 2026 के शेड्यूल का ऐलान हो चुका है. विश्व कप का आयोजन सात फरवरी से होगा. फाइनल 8 मार्च को खेला जाएगा. इस बार टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं.

भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने कहा, ‘ग्रुप (ए) काफी अच्छा लग रहा है. यह टी20 प्रारूप है. आपको कभी नहीं पता होता कि किस दिन कौन सी टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी. यह दो बल्लेबाजों के अच्छे प्रदर्शन और दो गेंदबाजों के अच्छे प्रदर्शन पर निर्भर करता है.’ मौजूदा चैंपियन भारत अपने अभियान की शुरुआत सात फरवरी को मुंबई में अमेरिका के खिलाफ करेगा और उसके बाद 12 फरवरी को दिल्ली में नामीबिया से भिड़ेगा.

भारत और पाकिस्तान के बीच 15 फरवरी को मुकाबला.

टीम इसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ मैच के लिए कोलंबो जाएगी और फिर 18 फरवरी को अहमदाबाद में नीदरलैंड के खिलाफ अपना आखिरी लीग मैच खेलेगी. सूर्या ने कहा, ‘हम अच्छे मैदानों पर खेल रहे हैं. मुंबई, दिल्ली, अहमदाबाद. और फिर आप 15 तारीख को (पाकिस्तान के खिलाफ) होने वाले मैच की बात करें, मुझे लगता है कि हमने हाल ही में एशिया कप के दौरान उनके खिलाफ खेला था और हमने अच्छा समय बिताया था. सब कुछ पूरी तरह से क्रिकेट पर केंद्रित था, और कुछ नहीं, जैसा कि आपने देखा होगा.’ सूर्यकुमार ने कहा, ‘मुझे यकीन है कि यह एक अच्छा मैच होगा. खिलाड़ी हमेशा भारत-पाक मैच के लिए उत्साहित रहते हैं.’

इस साल अप्रैल में पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के साथ सभी द्विपक्षीय खेल आयोजनों पर रोक लगा दी है, लेकिन दोनों देशों के बीच बहुराष्ट्रीय आयोजनों में मुकाबलों की अनुमति दे दी है. बीसीसीआई और पीसीबी 2027 में एफटीपी के दोबारा तैयार होने तक केवल तटस्थ स्थानों पर ही एक-दूसरे का सामना करने पर सहमत हुए हैं, इसलिए पाकिस्तान अपने सभी मैच श्रीलंका में खेलेगा, जिसमें आर प्रेमदासा स्टेडियम में भारत के खिलाफ मैच भी शामिल है.

Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

November 25, 2025, 23:16 IST

homecricket

भारत-पाक मैच को लेकर क्या बोले सूर्यकुमार यादव? 15 फरवरी को फिर टक्कर

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj