Suryakumar Yadav Rejects All Criticism: सूर्यकुमार यादव ने फ्लॉप होने के बाद भी कहा- मैं आउट ऑफ फॉर्म नहीं हूं

Last Updated:December 15, 2025, 09:28 IST
Suryakumar Yadav Rejects All Criticism: भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरा टी20 जीतकर 2-1 की बढ़त ली, लेकिन शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव फिर फ्लॉप रहे. सूर्यकुमार ने मैच के बाद कहा कि वो आउट ऑफ फॉर्म नहीं हैं क्योंकि नेट्स में तो बहुत अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं.
मैं आउट ऑफ फॉर्म नहीं हूं …कप्तान सूर्यकुमार यादव नेट में शॉट्स लगाकर खुश
नई दिल्ली. भारत ने साउथ अफ्रीका की टीम के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला जीतकर 2-1 की बढ़त हासिल कर ली लेकिन उसकी कमजोरी दूर नहीं हुई. ओपनर शुभमन गिल एक बार फिर से बड़ा स्कोर करने में नाकाम रहे तो कप्तान सूर्यकुमार यादव भी फ्लॉप रहे. उन्होंने अपने प्रदर्शन में गिरावट को लेकर उठ रहे सवालों के बीच खुद का बचाव किया है. साल 2025 में टी20 फॉर्मेट में उनका औसत सिर्फ 14.2 रहा है. टी20 कप्तान सूर्यकुमार ने कहा कि वह ‘आउट ऑफ फॉर्म’ नहीं हैं क्योंकि वह नेट्स में ‘बहुत अच्छी बल्लेबाजी’ कर रहे हैं.
कम से कम दस पारियों के आधार पर देखें तो टी20 में एक साल में सूर्यकुमार से कम औसत सिर्फ अक्षर पटेल का रहा है. किसी भी फुल मेंबर देश के कप्तान ने एक साल में 200 से ज्यादा रन बनाकर भी सूर्यकुमार से खराब औसत नहीं रखा है. टीम की जरूरत और प्रयोग के चलते लगातार बदलती बल्लेबाजी क्रम जैसी कुछ वजहें जरूर रही हैं, लेकिन सूर्यकुमार कई बार उस बल्लेबाज की छाया नजर आए हैं, जो कभी दुनिया के बेस्ट थे.
धर्मशाला में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 में भारत की जीत के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में सूर्यकुमार ने कहा, “असल में, मैं नेट्स में बहुत अच्छी बल्लेबाजी कर रहा हूं. मैं अपनी तरफ से हर वो कोशिश कर रहा हूं, जो मेरे कंट्रोल में है. जब मैच में रन आने होंगे, तो जरूर आएंगे. हां, मैं रन की तलाश में हूं, आउट ऑफ फॉर्म नहीं हूं, लेकिन रन जरूर नहीं आ रहे हैं.”
सूर्यकुमार ने कब बनाया था आखिरी टी20 अर्धशतक
भारतीय टीम के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव के रनों का सूखा खत्म होने का नाम नहीं ले रहा. 10- 12 या ज्यादा से ज्यादा 20 रन बनाने के बाद वो विकेट गंवा देते हैं. पिछले 21 पारियों से उनके खाते में कोई अर्धशतक नहीं आया है. ज्यादातर सूर्यकुमार टॉप आर्डर में ही खेलते हैं ऐसे में उनसे फैंस कम से कम फिफ्टी की उम्मीद तो कर ही सकते हैं. 21 पारी पहले 2004 में बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने टी20 में 75 रन की पारी खेली थी. पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप में 47 रन की नाबाद पारी उन्होंने खेली थी. तब से अब तक 40 रन तक नहीं पहुंच पाए हैं.
About the AuthorViplove Kumar
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
December 15, 2025, 09:28 IST
homecricket
मैं आउट ऑफ फॉर्म नहीं हूं …कप्तान सूर्यकुमार यादव नेट में शॉट्स लगाकर खुश



