Suryakumar Yadav shared photo with Ishaan Kishan with red ball on social media before india vs australia 2nd test

हाइलाइट्स
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट दिल्ली में होगा.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में सूर्या ने अपना टेस्ट डेब्यू किया था.
नई दिल्ली. भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को बॉर्डर गावस्कर सीरीज (Border Gavaskar Trophy) की शुरुआत में ही बैकफुट पर ढकेल दिया है. सीरीज में बढ़त बनाने के बाद टीम इंडिया 17 फरवरी को दूसरे टेस्ट के लिए तैयार है. अब देखना यह होगा कि प्लेइंग इलेवन में कप्तान और कोच क्या बदलाव करते हैं. पहले टेस्ट में टी20 क्रिकेट के बादशाह सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को लंबे प्रारूप में डेब्यू करने का मौका मिला. लेकिन डेब्यू मैच में उनका बल्ले का जादू नहीं चल सका था.
इससे पहले सूर्यकुमार यादव को वनडे क्रिकेट में भी मौके दिए गए. लेकिन स्काई बड़ा स्कोर करने में कामयाब नहीं हुए. लेकिन टी20 की बात करें तो 1 साल में इस खिलाड़ी ने दुनियाभर में अपना खौफ बना दिया है. मिस्टर 360 डिग्री के नाम से मशहूर सूर्या टी20 में दुनिया के नंबर वन बैटर बन चुके हैं. वहीं, दूसरे टेस्ट से पहले प्रैक्टिस के दौरान स्काई हाथ में गेंद लेकर नजर आ रहे हैं. उनके साथ युवा बैटर ईशान किशन भी मौजूद हैं. अपनी इस फोटो को सूर्या ने अपनी स्टोरी पर लगाया है, जिसमें उन्होंने लिखा ‘शहर में नया गेंदबाज’. स्काई फर्स्ट क्लेसा क्रिकेट में गेंदबाजी कर चुके हैं, एक बार उन्हें एक अजीबोगरीब विकेट भी मिला था.
पृथ्वी शॉ और उनके साथी पर हमला, सेल्फी लेने से किया इनकार, कार तक को आरोपियों ने तोड़ा
दूसरे टेस्ट के लिए श्रेयस अय्यर हुए फिट
टीम इंडिया के आंकड़े दिल्ली में जबरदस्त हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए सीरीज में वापसी करना किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं है. वहीं, टीम इंडिया के शानदार खिलाड़ी श्रेयस अय्यर भी दिल्ली टेस्ट के लिए फिट हो चुके हैं. वह नेट्स में अभ्यास करते भी नजर आए. जिससे प्लेइंग इलेवन में उनकी वापसी साफ है. अब देखना होगा कि रोहित शर्मा दिल्ली टेस्ट में सूर्यकुमार यादव को मौका देते हैं या नहीं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Border Gavaskar Trophy, India vs Australia, Suryakumar Yadav, Team india
FIRST PUBLISHED : February 16, 2023, 17:41 IST