Suryakumar Yadav Visit Mahakaleshwar Temple: ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले सूर्यकुमार यादव ने लिया महादेव का आशीर्वाद, पत्नी देविशा संग पहुंचे महाकालेश्वर मंदिर

Last Updated:October 13, 2025, 03:31 IST
Suryakumar Yadav: सूर्यकुमार यादव पत्नी देविशा शेट्टी और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे और पूजा की. सूर्यकुमार के नेतृत्व में भारत ने एशिया कप जीता और अब उनके सामने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर टी20 सीरीज जीतने की चुनौती है.सूर्यकुमार यादव ने लिया महादेव का अर्शीवाद.
नई दिल्ली. भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव रविवार को उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे. मंदिर में सूर्या पत्नी देविशा शेट्टी संग पहुंचे और विधि विधान के साथ पूजा की. सूर्यकुमार यादव पूरी तरह भी भगवान शिव की भक्ति में लीन नजर आए. महाकाल मंदिर प्रशासन की तरफ से स्काय और उनके परिवार का एक वीडियो जारी किया गया, जिसमें परिवार के कुछ अन्य सदस्य भी नजर आ रहे हैं.
सूर्यकुमार यादव के सामने अब ऑस्ट्रेलिया की धरती पर कंगारू टीम की चुनौती है. अक्टूबर के अंत में यह सीरीज शुरू होगी. ऐसे में इस वक्त स्काई परिवार के साथ वक्त बिता रहे हैं. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में ही भारत की टीम ने हाल ही में एशिया कप 2025 पर कब्जा किया. सूर्या की टीम ने इस दौरान कुल तीन बार पाकिस्तान की टीम को टूर्नामेंट में हराया. यह पूरा टूर्नामेंट विवादों से घिरा रहा. भारतीय टी20 कप्तान ने पहले पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा से टॉस के दौरा हाथ मिलाने से मना कर दिया था. बाद में उन्होंने जीत का श्रेय भारतीय सेना और और पहलगाम अटैक में जान गंवाने वाले टूरिस्ट को दिया.
Ujjain, Madhya Pradesh: Indian cricketer Suryakumar Yadav, along with his wife, offered prayers at the Shree Mahakaleshwar Temple