Rajasthan
Suryakumar Yadav visited Jhalana Leopard Safari with his wife – हिंदी

05
झालाना लैपर्ड सफारी में तेंदुआ, हायना, प्रोक्यूपाइ, सांभर जैसे खूब सारे जानवर हैं, जिन्हें देखने के लिए लोग यहां दुनियाभर से पहुंचते हैं. झालाना लैपर्ड सफारी एक छोटी लैंपड सफारी है, जो लगभग 20 किलोमीटर के क्षेत्रफल में फैली हुई है. यह सफारी अरावली पर्वतमाला का एक हिस्सा है, जिसकी शुरुआत 2018 में हुई थी. पुराने समय में यह सफारी एक शिकार स्थल के रूप में प्रसिद्ध थी.