Best Small Cap Funds : 20% तक सालाना रिटर्न, ये 7 स्मॉल कैप फंड्स आपको करोड़पति बनाने का रखते हैं दम

Last Updated:August 30, 2025, 07:05 IST
Best Small Cap Funds : म्यूचुअल फंड्स में निवेश को वेल्थ क्रिएशन का बेहतर तरीका माना जाता है. स्मॉल कैप फंड्स तो हाई रिटर्न देने के लिए मशहूर हैं. छोटी कंपनियां बाजार के उतार-चढाव से ज्यादा प्रभावित होती हैं, इसलिए इनमें पैसा लगाना थोड़ा रिस्की भी माना जाता है. यही वजह है कि स्मॉल कैप फंड लॉन्ग टर्म निवेश के लिए बढिया है. स्मॉल कैप फंड्स के पिछले 15 साल के रिटर्न के आंकड़े बता रहे हैं कि मुनाफा देने में इनका कोई सानी नहीं है.
देश के म्यूचुअल फंड मार्केट में कुल 9 स्मॉल कैप फंड्स ऐसे हैं, जिन्हें लॉन्च हुए 15 साल से ज्यादा का समय हो चुका है. इनमें से 7 फंड्स ने 15 साल में 15% से 20% तक एनुअल रिटर्न दिया है. आइये इन फंड्स और इनके रिटर्न के बारे में जानते हैं.
एसबीआई स्मॉल कैप फंड रिटर्न देने में नंबर वन है. इस फंड के रेगुलर प्लान ने 15 साल में 19.74% का औसत रिटर्न (CAGR) दिया है. 1 लाख के लंपसम निवेश की वैल्यू 14.91 लाख तक पहुंची. 5000 रुपये की मासिक SIP ने 15 साल में 54.24 लाख का फंड तैयार किया.
डीएसपी स्मॉल कैप फंड (रेगुलर प्लान) का 15 साल का औसत रिटर्न 17.77% रहा. 1 लाख का निवेश 11.63 लाख बन गया. 5000 रुपये की मासिक SIP से 49.03 लाख का फंड खड़ा हुआ. यानी इस फंड में भी पैसा लगाने वालों को मोटा रिटर्न मिला है.
क्वांट स्मॉल कैप फंड ने 15 साल में 17.60% का रिटर्न दिया. लंपसम 1 लाख की वैल्यू 11.38 लाख हो गई और 5000 रुपये की मासिक SIP से 44.26 लाख का फंड बना.
फ्रैंकलिन इंडिया स्मॉल कैप फंड ने भी निवेशकों की बल्ले-बल्ले कर दी है. इसके रेगुलर प्लान ने 17.49% CAGR रिटर्न दिया. 15 साल में 1 लाख का निवेश 11.22 लाख हुआ, जबकि 5000 रुपये की मासिक SIP से 44.48 लाख का फंड तैयार हुआ.
कोटक स्मॉल कैप फंड भी मुनाफा देने में पीछे नहीं है. इस फंड के रेगुलर प्लान का 15 साल का औसत रिटर्न 16.27% रहा. 1 लाख के लंपसम निवेश की वैल्यू 9.59 लाख हो गई और 5000 रुपये की मासिक एसआईपी से 43.65 लाख का फंड बना.
एचडीएफसी स्मॉल कैप फंड (रेगुलर प्लान) ने 15.91% CAGR रिटर्न दिया. 1 लाख का निवेश 9.16 लाख हुआ, जबकि 5000 रुपये की मासिक SIP से 43.67 लाख का फंड तैयार हुआ.
आईसीआईसीआई स्मॉल कैप फंड के रेगुलर प्लान ने 15 साल में 15.42% औसतन सालाना रिटर्न दिया है. 1 लाख के एकमुश्त निवेश की वैल्यू 8.59 लाख हो गई है जबकि 5000 रुपये की मासिक SIP से 37.20 लाख का फंड तैयार हो गया है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी म्यूचुअल फंड प्रदर्शन पर आधारित हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए जिम्मेदार नहीं होगा.)
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
August 30, 2025, 07:03 IST
homebusiness
20% तक सालाना रिटर्न, ये 7 स्मॉल कैप फंड्स आपको करोड़पति बनाने का रखते हैं दम