जोधपुर की एलिवेटेड रोड की फिजिबिलिटी रिपोर्ट को मिली एक्सपर्ट से हरी झंडी, feasibility report of elevated road got green signal from experts– News18 Hindi

केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ अन्य नेताओं और इस प्रोजेक्ट से संबंधित विभिन्न अहम विभागों के अधिकारियों की कुछ दिन पहले वर्चुअल कॉन्फ्रेंस हुई थी. इसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जोधपुर शहर में बनने वाली एलिवेटेड रोड के कार्य को तेजी से पूरा करने का आग्रह किया था. उसके बाद केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने जल्द एक्सपर्ट की टीम को जोधपुर भेजने की बात कही थी. इस कॉन्फ्रेंस के बाद नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया और एलएनटी कंपनी के विशेषज्ञों ने जोधपुर का दौरा किया था.
यह है पूरे प्रोजेक्ट का खाका
– जोधपुर की एलिवेटेड रोड 9.6 किलोमीटर लंबी होगी.
– इसका 1100 करोड़ से अधिक का बजट है.
– यह एलिवेटेड रोड 3 प्रमुख हाइवे को मिलाएगी.
– इस एलिवेटेड रोड के लिये 2 बार डीपीआर बनी है.
– पिछले दिनों केंद्र सरकार ने एलिवेटेड रोड को बनाने की घोषणा की थी.
– उसके बाद इसके काम में तेजी आई है.
इसे लेकर बीजेपी और कांग्रेस में जमकर राजनीति हो चुकी है
उल्लेखनीय है कि जोधपुर राजस्थान में राजधानी जयपुर के बाद दूसरा सबसे बड़ा शहर है. यहां गत बरसों में यातायात का दबाव अत्यधिक रूप से बढ़ गया है. इससे कारण आये दिन सड़कों पर जाम के हालात पैदा होते रहते हैं. शहरवासियों की लंबे समय से मांग थी कि यह एलिवेटेड रोड की बनाई जाये. इसको लेकर बीजेपी और कांग्रेस में जमकर राजनीति हो चुकी है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.