National

Sushil modi gave big statement after the fir was registered against tejashwi yadav and misa bharti nodrss – Bihar: तेजस्वी व मीसा पर FIR दर्ज होने पर सुशील मोदी का तंज

पटना. राज्यसभा सांसद और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने पटना की एक अदालत द्वारा तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) और मीसा भारती (Misa Bharti) पर केस दर्ज करने के आदेश को लेकर तीखा हमला बोला है. सुशील मोदी ने कहा कि यह कोई आश्चर्य की बात नहीं है. यह राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) और लालू परिवार (Lalu Family) की पुरानी संस्कृति रही है. आरजेडी (RJD) में पैसे लेकर टिकट देना, मंत्री बनाना या अन्य किसी तरह का काम करने की परंपरा रही है. पूर्व के ऐसे कई उदाहरण रहे हैं, जिसमें लालू परिवार ने पैसे लेकर काम किया है.

बता दें कि आरजेडी पर बक्सर एवं भागलपुर के कुछ व्यक्तियों ने पैसे लेकर भी टिकट न देने का आरोप लगाया है. उनकी शिकायत पर कोर्ट ने तेजस्वी यादव और मीसा भारती समेत छह लोगों पर एफआईआर दर्ज करने के आदेश जारी किये हैं.

सुशील मोदी ने कहा कि लालू प्रसाद यादव के बिना तेज प्रताप और तेजस्वी की कोई औकात नहीं है. आरजेडी में राज्यसभा के सांसद हों या एमएलसी, सभी पैसे दे कर ही पद हासिल करते हैं. उन्होंने कहा कि जिन्होंने पैसे देकर सीट लिया है, उनमें शराब माफिया, बालू माफिया और बड़े-बड़े कॉन्ट्रैक्टर सभी शामिल हैं.

tejaswi yadav, fir on tejashwi yadav, fir on misa bharti, court order, RJD ticket, loksabha election ticket, five crore, fir will be lodged, bihar political news, bihar news, rjd news, lalu prasad yadav, sushil modi, sushil kumar modi, तेजस्‍वी यादव पर एफआईआर, मीसा भारती पर एफआईआर, मदन मोहन झा, कोर्ट का आदेश, लोकसभा चुनाव का टिकट, राजद का टिकट, पांच करोड़ में बेचा टिकट, बिहार की राजनीतिक खबरें, भागलपुर लोकसभा चुनाव 2019, टिकट के बदले लिया पैसा, सुशील मोदी, सुशील कुमार मोदी का आरोप, लालू प्रसाद यादव, आरजेडी, राष्ट्रीय जनता दल, राजद

तेजस्वी यादव और मीसा भारती समेत छह लोगों पर पटना की कोर्ट के आदेश के बाद एफआईआर दर्ज किया गया है (फाइल फोटो)

लालू की तरह पैसे लेकर तेजस्वी भी कार्य कर रहे
बता दें कि पटना जिले की एक अदालत ने 2019 के लोकसभा चुनाव में टिकट पाने के इच्छुक एक व्यक्ति के पांच करोड़ रुपये की ठगी के आरोप के बाद तेजस्वी यादव, मीसा यादव और अन्य राजनीतिक हस्तियों के खिलाफ पुलिस को प्राथमिकी (FIR) दर्ज करने के निर्देश दिये हैं. मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विजय किशोर सिंह ने संजीव कुमार सिंह की याचिका पर बीते 16 सितंबर को यह आदेश पारित किया था.

शिकायतकर्ता ने लगाए हैं गंभीर आरोप
संजीव सिंह के मुताबिक, ‘वो कांग्रेस से जुड़े हैं और भागलपुर सीट से 2019 के लोकसभा चुनाव में पार्टी के टिकट के इच्छुक थे. मगर टिकट दिलाने का वादा कर उनसे ठगी की गई.’ अपनी शिकायत में संजीव ने राज्यसभा सांसद और तेजस्वी की बड़ी बहन मीसा भारती के अलावा बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मदन मोहन झा, दिवंगत सदानंद सिंह और उनके बेटे शुभानंद मुकेश के अलावा पार्टी के प्रवक्ता राजेश राठौर पर भी ठगी संबंधी आरोप लगाया है.

tejaswi yadav, fir on tejashwi yadav, fir on misa bharti, court order, RJD ticket, loksabha election ticket, five crore, fir will be lodged, bihar political news, bihar news, rjd news, lalu prasad yadav, sushil modi, sushil kumar modi, तेजस्‍वी यादव पर एफआईआर, मीसा भारती पर एफआईआर, मदन मोहन झा, कोर्ट का आदेश, लोकसभा चुनाव का टिकट, राजद का टिकट, पांच करोड़ में बेचा टिकट, बिहार की राजनीतिक खबरें, भागलपुर लोकसभा चुनाव 2019, टिकट के बदले लिया पैसा, सुशील मोदी, सुशील कुमार मोदी का आरोप, लालू प्रसाद यादव, आरजेडी, राष्ट्रीय जनता दल, राजद

सुशील मोदी ने कहा हौै कि लालू प्रसाद यादव के बिना तेज प्रताप और तेजस्वी की कोई औकाद नहीं है (फाइल फोटो)

पटना की अदालत के आदेश के बाद FIR दर्ज
अदालत ने संजीव सिंह की शिकायत पर पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) को कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज कर जांच करने का निर्देश दिया है. वहीं, आरजेडी के प्रवक्ता और पूर्व विधायक मृत्युंजय तिवारी ने कहा, ‘हम इस बात से स्तब्ध हैं कि इस तरह की शिकायत पर विचार किया गया है. शिकायतकर्ता का दावा है कि वो कांग्रेस का टिकट मांग रहा था और उसने हमारी पार्टी के नेताओं को आरोपी बनाया है.’

ये भी पढ़ें: Delhi-NCR के 260 ठेके 1 अक्टूबर से होंगे बंद, अब यहां से खरीद सकेंगे शराब

बता दें कि बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी आरजेडी कांग्रेस की पुरानी सहयोगी रही है. दोनों दलों ने गठबंधन में उक्त 2019 लोकसभा चुनाव लड़ा था. भागलपुर सीट से आरजेडी के प्रत्याशी शैलेश कुमार उर्फ ​​बुलो मंडल ने चुनाव लड़ा था, नतीजों में वो जेडीयू के अजय मंडल से पराजित हुए थे. कांग्रेस नेताओं ने शिकायतकर्ता संजीव कुमार सिंह के पार्टी के साथ जुड़ाव के दावे पर अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj