बड़ा एक्शन… जालोर में उर्वरक घोटाले का भंडाफोड़! टैक्सी में पकड़ी गई संदिग्ध खेप, गोदाम सील

Last Updated:July 26, 2025, 23:24 IST
Jalore News: जालोर के सायला क्षेत्र में कृषि विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बिना लाइसेंस और अनुमति के बेचे जा रहे संदिग्ध उर्वरकों की खेप जब्त की है. कार्रवाई के दौरान एक टैक्सी में लदे बिना ब्रांडिंग वाले उर्…और पढ़ें
हाइलाइट्स
कृषि विभाग ने जालोर में संदिग्ध उर्वरक खेप जब्त की.बिना लाइसेंस वाले उर्वरक गोदाम सीज, नमूने जांच के लिए भेजे.कृषि विभाग नकली उर्वरकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहा है.जालोर. जालोर जिले के सायला क्षेत्र में कृषि विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बिना अनुमति व लाइसेंस के बेचे जा रहे संदिग्ध उर्वरकों की बड़ी खेप जब्त की है. यह कार्रवाई कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा, संयुक्त निदेशक जयपुर के.के. मंगल और संयुक्त निदेशक जालोर रामलाल जाट के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई. विभाग की इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है और किसान समुदाय में इस पर गंभीर चर्चा शुरू हो गई है. विभाग ने इस कदम से यह संकेत दिया है कि नकली उर्वरकों के खिलाफ अब कोई ढील नहीं दी जाएगी.
कार्रवाई उस वक्त हुई जब विभाग की निरीक्षण टीम सायला के पास जीवाणा मार्ग से गुजर रही थी. इस दौरान एक टैक्सी में लदे बिना ब्रांडिंग और मार्किंग के उर्वरक कार्टन देखकर शक हुआ. टैक्सी को रुकवाकर जब जांच की गई तो उसमें संदिग्ध उर्वरक पाए गए. पूछताछ में सामने आया कि इन उर्वरकों का भंडारण सायला के राजाराम नगर स्थित एक गोदाम में किया गया है. टीम ने तुरंत गोदाम पर दबिश दी और जब गोदाम खोला गया तो वहां महाराष्ट्र की ‘किंग ऑर्गेनिक एग्रो केमिकल’ नामक कंपनी के उर्वरकों की भारी मात्रा पाई गई.
गोदाम सीज, सभी उर्वरक जब्त
गोदाम में मौजूद व्यक्ति विनायक काडु से निर्माण, विक्रय और भंडारण से जुड़े वैध दस्तावेज मांगे गए, लेकिन वह कोई प्रमाण प्रस्तुत नहीं कर सका. ऐसे में गोदाम को सीज कर दिया गया और बिना लाइसेंस वाले सभी उर्वरकों का पूरा स्टॉक जब्त कर लिया गया. मौके पर कृषि विभाग जालोर के सहायक निदेशक सुभाष चंद्र, तीन कृषि अधिकारी और अन्य स्टाफ मौजूद रहे. जब्त किए गए उर्वरकों के नमूने प्रयोगशाला जांच के लिए भेजे गए हैं.
अनार की फसलों में किया जा रहा था उपयोगसहायक निदेशक सुभाष चंद्र ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि ये रसायन विशेष रूप से अनार की खेती में उपयोग किए जा रहे थे. प्रयोगशाला से रिपोर्ट आने के बाद दोषियों के खिलाफ आगे की सख्त कार्रवाई की जाएगी. यह कार्रवाई दिखाती है कि कृषि विभाग जालोर में नकली और गलत उर्वरकों को रोकने के लिए पूरी तरह सतर्क और सक्रिय है. विभाग की टीम समय रहते कदम उठाकर किसानों की फसल और ज़मीन को नुकसान से बचाने की कोशिश कर रही है.
Location :
Jalor,Rajasthan
homerajasthan
जालोर में उर्वरक घोटाले का भंडाफोड़! टैक्सी में पकड़ी गई संदिग्ध खेप,गोदाम सील