suspended-asp-divya-mittals-judicial-custody-extended-till-february-17 | दो करोड़ घूस मांगने की आरोपी निलंबित एएसपी दिव्या मित्तल की हिरासत 17 तक बढ़ी
जयपुरPublished: Feb 04, 2023 03:28:14 pm
अजमेर भ्रष्टाचार निवारक न्यायालय में सुनवाई हुई जिसमें अदालत ने निलंबित एएसपी दिव्या मित्तल को 17 फरवरी तक न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश जारी किए।
राजस्थान में एक विशेष अदालत ने अजमेर एसओजी की निलंबित एएसपी दिव्या मित्तल की न्यायिक हिरासत 17 फरवरी तक बढ़ा दी। मित्तल को 16 जनवरी को एसीबी ने प्रतिबंधित दवाओं के मामलों की जांच करते हुए दो करोड़ रुपये की रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया था। दवा कारोबारी का नाम जांच से बाहर निकालने के लिए मित्तल ने यह रिश्वत मांगी थी। मित्तल के अधिवक्ता प्रीतम सिंह सोनी ने कहा कि 21 जनवरी को अदालत ने निलंबित एएसपी को तीन फरवरी तक जेल भेज दिया था। इस तारीख को मित्तल की पेशी थी, लेकिन उसे अदालत में पेश नहीं किया गया। आरोपित की ओर से जमानत की अर्जी भी खारिज कर दी गई।