National
Suspended judge of Panchkula special court Sudhir Parmar arrested | पंचकूला का जज सुधीर परमार फंसा ईडी के शिकंजे में, 6 दिन के लिए भेजा रिमांड पर

जयपुरPublished: Aug 11, 2023 09:58:22 pm
ईडी ने सुधीर परमार को गिरफ्तार कर लिया है। सुधीर पंचकुला के स्पेशल कोर्ट का निलंबित जज है।
Sudhir Parmar
प्रवर्तन निदेशालय – ईडी (ED) ने सुधीर परमार को गिरफ्तार कर लिया है। सुधीर पंचकुला स्पेशल कोर्ट में जज है, पर इस समय निलंबित है। सुधीर पूर्व सीबीआई जज भी है। सुधीर रियल्टी फर्म M3M ग्रुप से संबंधित PMLA मामले में निलंबित चल रहा है। स्पेशल जज सुधीर परमार को गिरफ्तार कर लिया। सुधीर के भतीजे अजय परमार को भी ईडी ने इसी मामले में कुछ समय पहले गिरफ्तार किया था।