CFCL Gas Leak Case : 6 अधिकारियों के खिलाफ नामजद केस दर्ज, प्रभावित बच्चों की हालत में सुधार

Agency: Rajasthan
Last Updated:February 16, 2025, 09:33 IST
Kota News : कोटा में चंबल फर्टिलाइजर्स केमिकल फैक्ट्री (CFCL) में हुए गैस रिसाव मामले में फैक्ट्री के छह अधिकारियों के खिलाफ नामजद केस दर्ज किया गया है. फैक्ट्री में गैस रिसाव से उसके पास स्थित स्कूल के 18 बच्च…और पढ़ें
प्रभावित बच्चों को कोटा के जेके लॉन अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
हाइलाइट्स
CFCL गैस रिसाव मामले में 6 अधिकारियों पर केस दर्ज।गैस रिसाव से बेहोश हुए 18 बच्चों की हालत में सुधार।प्रशासन ने मामले की जांच के लिए कमेटी बनाई।
हिमांशु मित्तल.
कोटा. कोटा के गढ़ेपान में स्थित चंबल फर्टिलाइजर्स केमिकल फैक्ट्री (CFCL) में हुए गैस रिसाव के मामले में 6 अधिकारियों के खिलाफ नामजद केस दर्ज किया गया है. इसमें फैक्ट्री प्रबंधन की लापरवाही से अमोनिया गैस का रिसाव होने का आरोप लगाया है. गैस रिसाव से प्रभावित महिला की शिकायत पर सिमलिया थाने में यह केस दर्ज किया गया है. शनिवार को CFCL केमिकल फैक्ट्री में हुए गैस रिसाव से 18 स्कूली बच्चे बेहोश हो गए थे. उनमें से सात की हालत ज्यादा खराब हो गई थी. लेकिन अब सभी बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार हो गया है. सभी खतरे से बाहर हैं और ठीक हैं.
सिमलिया थाना पुलिस के अनुसार इस संबंध में CFCL के 6 अधिकारियों के खिलाफ नामजद केस दर्ज कराया गया है. इनमें CFCL प्लांट के हेड अजय ताहिल, अमोनिया प्लांट के जीएम कपिल मित्तल, यूरिया प्लांट के जीएम विपुल माथुर, शिफ्ट इंचार्ज और अन्य के खिलाफ यह केस दर्ज किया गया है. केस बीएनएस की धारा 272,280 286,289,125 और धारा 92 फैक्ट्री अधिनियम 1948 के तहत दर्ज किया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है कि आखिरकार लापरवाही किस स्तर पर हुई थी.
18 बच्चों की तबीयत बिगड़ गई थीफैक्ट्री में शनिवार को सुबह करीब 10 बजे अमोनिया गैस का रिसाव हो गया था. इस फैक्ट्री के पास ही सरकारी स्कूल है. गैस रिसाव से स्कूल में प्रार्थना कर रहे 18 बच्चों की तबीयत बिगड़ और वे बेहोश हो गए. इससे स्कूल प्रबंधन में हड़कंप मच गया था. बाद में पुलिस, प्रशासन और मेडिकल विभाग के आलाधिकारी वहां पहुंचे. बच्चों को तत्काल CFCL की डिस्पेंसरी में इलाज के लिए ले जाया गया.
बच्चों की सभी तरह की जांचें करवाई गई हैबेहोश हुए बच्चों में से सात की तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर उनको कोटा हायर सेंटर रेफर किया गया था. बच्चों को कोटा के जेके लॉन अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बच्चों के फेफड़ों में इन्फेक्शन की आशंका को देखते हुए उनकी सभी तरह की जांचें करवाई गई. वहां अतिरिक्त डॉक्टर्स की ड्यूटी लगाई गई है. वहीं बच्चों की निगरानी के लिए तीन टीचर्स को भी तैनात किया गया है. कल मौके पर जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक भी पहुंचे थे.
आसपास के गांवों का भी सर्वे किया जा रहा हैवहीं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीमें गढ़ेपान और आसपास के गांवों में सर्वे कर इस बात का पता लगा रही है कि गैस रिसाव से और तो कोई प्रभावित नहीं हुआ है. प्रशासन ने मामले की जांच के लिए सात सदस्यीय कमेटी का गठन किया है. शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा है कि पूरे मामले पर बराबर नजर रखी जा रही है. इसकी पूरी जांच की जाएगी. कंपनी की लापरवाही हुई तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी. कोटा-बूंदी सांसद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी पूरे मामले की जानकारी ली थी.
Location :
Kota,Kota,Rajasthan
First Published :
February 16, 2025, 09:33 IST
homerajasthan
गैस लीक केस : 6 अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज, बच्चों की हालत में सुधार